धोनी की फॉर्म पर बोले चोपड़ा, परफेक्ट यॉर्कर के लिए आवेश करते हैं ऐसा, कोहली ने इन्हें दिए टिप्स

दिग्गज विकेटकीपर व बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल रही तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल-14 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वह टॉप पर चल रही है। हालांकि पूर्व ओपनर व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने धोनी की फॉर्म पर सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि चेन्नई 10 खिलाड़ियों और एक विशेषज्ञ कप्तान के साथ खेल रही है। धोनी ने 10 मैच में केवल 52 रन बनाए हैं। आकाश ने यूट्यूब चैनल पर कहा कि धोनी वर्तमान में केवल एक कप्तान और विकेटकीपर की तरह खेल रहे हैं क्योंकि या तो वे नीचे के क्रम में या बिल्कुल भी बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं।

कभी-कभी जब वे बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं, तो ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहे हैं। फिर भी धोनी की वजह से टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। चोपड़ा ने प्लेऑफ की चार टीमों को लेकर भी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि चेन्नई और दिल्ली कैपिटल्स को लेकर कोई संदेह नहीं है। उम्मीद है कि आरसीबी भी क्वालीफाई कर लेगी, लेकिन चौथी टीम के लिए मुंबई और कोलकाता के बीच मुकाबला है। अगर कोलकाता आत्मघाती गोल नहीं करती है, तो अंतिम चार में जगह बना लेगी। आंद्रे रसैल फिट हैं, तो सेल्फ गोल नहीं होगा।


11 मैच में 18 विकेट ले चुके हैं दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान

आईपीएल-14 में सटीक यॉर्कर से चर्चा में आए दिल्ली कैपिटल्स के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान करियर की शुरुआत से इस गेंद पर मेहनत करते आए हैं और इसमें ‘परफेक्शन’ लाने के लिए बोतल या जूता रखकर घंटों अभ्यास करते हैं। वे 11 मैच में 18 विकेट ले चुके हैं। इंदौर के आवेश ने भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं अभ्यास करते समय 10-12 यॉर्कर जरूर डालता हूं। यॉर्कर ऐसी गेंद है जिस पर महारत अभ्यास से आती है। मैं बोतल या जूते रखकर गेंद डालता हूं और उस पर गेंद लगती है तो मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है।

यॉर्कर विकेट लेने वाली गेंद है। दबाव में इसे डालना अहम है क्योंकि ये ही ऐसी गेंद है जिससे मार खाने से बच सकते हैं। नए बल्लेबाज को अपेक्षा नहीं रहती कि उसे आते ही यॉर्कर मिलेगी लेकिन मैं डालता हूं। यूं तो 4-5 साल से आईपीएल खेल रहा हूं लेकिन इस साल प्रदर्शन खास रहा है। पहले कोच रिकी पोंटिंग बोलते थे कि मैं गुमनाम नायक हूं लेकिन पिछले मैच के बाद कहा कि अब तुम गुमनाम नहीं रहे।


राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद कोहली ने यशस्वी को सिखाई बल्लेबाजी

तीनों फॉर्मेट में दुनिया के बेस्ट बैट्समैन में शुमार भारतीय कप्तान विराट कोहली आईपीएल में मैच के बाद अक्सर अपना अनुभव युवाओं के साथ शेयर करते हुए नजर आते हैं। कोलकाता के बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को पाठ पढ़ाने के बाद राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल को भी टिप्स देते दिखे। यशस्वी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर कोहली के साथ फोटो शेयर करते हुए उनके इस अंदाज की जमकर तारीफ की है।

यशस्वी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आरसीबी के मैच के बाद होने वाली परंपरा। लीजेंड से सीखने के लिए बहुत कुछ है। बहुत धन्यवाद इन दयालु शब्दों के लिए भैया आप हम सबके लिए प्रेरणा हैं।' यशस्वी 7 मैच में 138.51 के स्ट्राइक रेट से 187 रन बना चुके हैं। हालांकि वे अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए।