IPL-14 : सिर्फ इनके पास है बुमराह का तोड़, पंजाब-चेन्नई से जुड़े ये दिग्गज, राजस्थान को झटका!

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-14) का दूसरा फेज 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इसका मतलब है कि अब टी20 क्रिकेट का रोमांच सिर चढ़कर बोलेगा। टूर्नामेंट के लिए पूर्व क्रिकेटर कई तरह के अनुमान लगा रहे हैं। अब टीम इंडिया के बाएं हाथ के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने खुलासा किया है कि दुनिया में सिर्फ एक बल्लेबाज के पास घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का तोड़ है। गंभीर का मानना है कि दक्षिण अफ्रीकी स्टार एबी डिविलियर्स ही हैं, जो बुमराह जैसे शानदार गेंदबाज का सामना अच्छे से कर सकते हैं।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ बातचीत में कहा कि विराट कोहली, डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी से आरसीबी की टीम का शानदार संयोजन बैठता है। डिविलियर्स एक ऐसे बल्लेबाज है जो बुमराह जैसे गेंदबाज का सामना आसानी से कर सकते हैं। कोहली और डिविलियर्स हमेशा विपक्ष पर हावी होना चाहते हैं। दोनों पर बहुत दबाव है, जो अभी तक आईपीएल का खिताब एक बार भी नहीं जीते हैं।


किंग्स इलेवन पंजाब के गेल, पूरन व एलेन पहुंचे दुबई

आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों का यूएई पहुंचना जारी है। किंग्स इलेवन पंजाब के वेस्टइंडियन प्लेयर्स क्रिस गेल, निकोलस पूरन और फैबियन एलेन दुबई पहुंच गए हैं। कोच एंडी फ्लावर भी साथ में मौजूद हैं। पंजाब ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर यह जानकारी दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपएल) के बाद अब आईपीएल की बारी है। उल्लेखनीय है कि पंजाब ने पहले फेज में आठ में पांच मैच गंवा दिए थे और उसे तीन में जीत मिली थी।

वह छठे स्थान पर काबिज है। पंजाब ने झाई रिचर्डसन के विकल्प के रूप में इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद को जोड़ा है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर और ड्वेन ब्रावो भी यूएई पहुंच गए हैं। ये तीनों भी सीपीएल में खेले थे। चेन्नई ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी। ये तीनों सीएसके के बायो बबल में जाने से पहले दो दिन आइसोलेशन में रहेंगे।


एविन लुईस चोटिल, राजस्थान ने बटलर की जगह किया था शामिल

राजस्थान रॉयल्स टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के रिप्लेसमेंट के रुप में टीम में शामिल हुए वेस्टइंडीज के एविन लुईस सीपीएल के फाइनल में चोटिल हो गए। लुईस को फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लगी। लुईस की मदद करने के लिए फिजियो मैदान पर पहुंचे लेकिन ज्यादा दर्द की वजह से उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।

लुईस ने सीपीएल में 11 मैच में 163 के स्ट्राइक रेट के साथ 426 रन जुटाए। उनके बल्ले से 25 चौके और 38 छक्के निकले। उन्होंने तीन अर्द्धशतक और एक शतक लगाया। लुईस के चोटिल होने से कप्तान संजू सैमसन की चिंताएं बढ़ गई हैं। उसे पहले ही मैच विजेता खिलाड़ी बटलर, बेन स्टोक्स व जोफ्रा आर्चर की सेवाएं नहीं मिल रही हैं। राजस्थान फिलहाल पांचवें नंबर पर है।