IPL-14 : पंजाब ने चेन्नई को रौंदा, राहुल ने बनाए नाबाद 98 रन, दीपक ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

पंजाब किंग्स ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया। उसने आईपीएल-14 के 53वें मुकाबले में तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 7 ओवर पहले 6 विकेट से रौंद दिया। इस जीत के साथ पंजाब के 14 मैच में 12 अंक हो गए हैं। वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है। उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बहुत कम है। दूसरी ओर चेन्नई के 14 मैच में 18 अंक रहे। वह फिलहाल दूसरे स्थान पर है। आरसीबी के अपने अंतिम मैच में बहुत बड़ी जीत दर्ज करने पर ही चेन्नई तीसरे स्थान पर खिसकेगी। पंजाब ने 135 रन का लक्ष्य 13 ओवर में ही हासिल कर लिया।

मैन ऑफ द मैच कप्तान व सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने ताबड़तोड़ नाबाद 98 रन की पारी खेली। उनकी 42 गेंदों की पारी में सात चौके और आठ छक्के शुमार रहे। दूसरे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 12 गेंद पर 12 रन का योगदान दिया। एडेन मार्करम ने 13, शाहरुख खान ने 8, मोजेक हेनरिक्स ने नाबाद 3 और सरफराज खान खाता भी नहीं खोल पाए। स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 4 ओवर में एक विकेट की कीमत पर 48 रन ठुकवा दिए। शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट चटकाए। ड्वेन ब्रावो ने दो ओवर में 32, जोश हेजलवुड ने तीन ओवर में 22 और रवींद्र जडेजा ने एक ओवर में नौ रन दिए।


चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस ने जमाया अर्धशतक

इससे पहले टॉस जीतकर राहुल ने चेन्नई को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। चेन्नई की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 134 रन ही बना पाई। दक्षिण अफ्रीकी ओपनर फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 76 रन बनाए। उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के जमाए। रवींद्र जडेजा 15 रन पर नाबाद लौटे। स्टार ओपनर रुतुराज गायकवाड ने 14 गेंद पर 12 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 गेंद पर 12 रन बनाए। अंबाती रायुडू (4), रोबिन उथप्पा (2) और मोईन अली (0) फेल साबित हुए। ब्रावो चार रन पर नाबाद रहे। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह व क्रिस जॉर्डन ने 2-2 तथा मोहम्मद शमी व रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया। हरप्रीत बरार व हेनरिक्स खाली हाथ रहे।


दीपक ने मैच खत्म होते ही दर्शक दीर्घा में बैठीं जया को पहनाई अंगुठी

पंजाब के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (29) दर्शक दीर्घा में बैठी एक युवती के पास गए जो काले कपड़े पहने थी और काला चश्मा लगाए थी। ये लड़की उनकी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज थीं। दीपक ने जया को प्रपोज किया। दीपक की इस हरकत से जया भी हैरान रह गईं, शायद उन्हें भी इसकी उम्मीद नहीं थी। दीपक ने उनकी उंगली में अंगुठी पहनाई। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया। दीपक, जया को प्लेऑफ के मैच के दौरान प्रपोज करना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने धोनी से बात की थी। लेकिन माही ने दीपक को लीग मैचों के दौरान ही ऐसा करने को कहा। जया के भाई सिद्धार्थ भारद्वाज टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं। वे 'बिग बॉस 5' के साथ ही 'स्ि्रद्व ट्सविला 2' में भी नजर आ चुके हैं। दूसरी ओर, दीपक की बहन मालती चाहर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं।