IPL-14 : ये हैं कप्तान एमस धोनी और केन विलियमसन की रिएक्शन, मैन ऑफ द मैच हेजलवुड ने कहा...

आईपीएल-14 के 44वें मैच में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दो गेंद पहले 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तीन बार की चैंपियन चेन्नई प्लेऑफ (अंतिम 4) में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई। चेन्नई अब तक आईपीएल में 12 सीजन खेली है, जिसमें से 11 बार प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही। चेन्नई के अब 11 मैच में 9 जीत के साथ 18 अंक हो गए हैं। चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।

हैदराबाद सात विकेट पर 134 रन ही बना पाई। विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने 44, अब्दुल समद व अभिषेक शर्मा ने 18-17 और राशिद खान ने 17 रन का योगदान दिया। जोश हेजलवुड ने 3 और ड्वेन ब्रावो ने 2 विकेट लिए। जवाब में चेन्नई ने 19.4 ओवर में जीत हासिल कर ली। धोनी ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। रुतुराज गायकवाड ने 45, फाफ डु प्लेसिस ने 41, अंबाति रायुडू ने नाबाद 17 और धोनी ने नाबाद 14 रन बनाए। जेसन होल्डर को 3 विकेट मिले।

जीत के बाद धोनी ने कहा कि टीम के लिए यह बहुत मायने रखता है कि क्योंकि पिछले साल हमारा प्रदर्शन खराब रहा था और हमने कहा था कि हम मजबूती से वापसी करेंगे। हमें उससे सबक मिला था। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को पूरा श्रेय जाता है। यह ऐसा विकेट नहीं था, जिस पर गेंद अधिक टर्न ले रही हो या रुककर आ रही हो। गेंदबाजों ने गति और लेंथ में अच्छी तरह से बदलाव किया। मैच से पहले मैंने यही बात की थी और उन्होंने रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया। चेन्नई के फैंस ने हमारे बुरे और अच्छे दोनों पलों में साथ दिया है और इस बार हमने क्वालिफाई करके टीम पर उनका भरोसा फिर लौटा दिया है।


विलियमन ने इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा
हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इस हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है। विलियमसन ने कहा कि यदि हमारे बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी संभाली होती और अच्छे रन बनाए होते तो मैच का नतीजा अलग हो सकता था। हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए। इसके बावजूद हमने कड़ी टक्कर दी। पावरप्ले के आखिर में हमारा स्कोर 40 रन के करीब था। निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों की मदद से हम थोड़ा सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचे।

हमें देखना होगा कि मैच कैसे जीतने है। चेन्नई ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन आखिर में हम 10-15 रन पीछे रह गए। फिर से हमारे नाम पर जीत दर्ज नहीं हो पाई। हैदराबाद की यह 11वें मैच में 9वीं हार है। सनराइजर्स अंकतालिका में आखिरी पायदान पर है। इस बार टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। सत्र के बीच में ही डेविड वार्नर को कप्तानी से हटा दिया गया था।

हेजलवुड ने इनके विकेट को बताया सबसे महत्वपूर्ण

चेन्नई के दाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। हेजलवुड ने 4 ओवर में केवल 24 रन खर्च किए और 3 महत्वपूर्ण सफलताएं प्राप्त कीं। उन्होंने हैदराबाद के लिए पिछले मैच के हीरो रहे अंग्रेज ओपनर जेसन रॉय को पारी के चौथे ओवर में ही 2 रन के ही निजी स्कोर पर आउट करके चेन्नई को एक बड़ी सफलता दिलाई। और फिर जब अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद सेट हो गए थे तो उन्हें एक ही ओवर में पैवेलियन लौटा दिया।

पुरस्कार वितरण समारोह में हेजलवुड ने कहा कि मैंने बहुत मेहनत की और हर मैच में बहुत कुछ सीखा। यह संतोषजनक है। जेसन को आउट करना एक बड़ा मुमेंट था और उन पर जल्दी दबाव बनाना अच्छा था। विकेट ने थोड़ी मदद ऑफर की, यह धीमी थी। हमें खुशी है कि हम जो कुछ भी अभ्यास में कर रहे हैं उसे लागू कर रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों में ड्वेन ब्रावो से सीखना भी अच्छा है और यह मेरे लिए सीखने का एक बेहतरीन दौर रहा है।