IPL-14 : इंग्लैंड के इन तीन दिग्गजों ने फेज-2 से वापस लिया नाम! ये हो सकते हैं कारण

आईपीएल-14 का दूसरा फेज 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। आठों फ्रेंचाइजी इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस बीच खबरें आ रही हैं कि इंग्लैंड के तीन दिग्गज खिलाड़ियों जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान और क्रिस वोक्स ने इस टी20 टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद, मलान किंग्स इलेवन पंजाब और वोक्स दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे। तीनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में थे।

इन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। ब्रिटिश अखबार द सन की एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि 5वां टेस्ट रद्द किए जाने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी टीम इंडिया से नाराज हैं। पंजाब ने मलान की जगह दक्षिण अफ्रीका के ओपनर एडेन मार्करम को जोड़ा है। हैदराबाद और दिल्ली ने बेयरस्टो और वोक्स के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।


दुबई में खिलाड़ियों को 6 दिन रहना होगा क्वारंटीन

आपको बता दें कि भारतीय टीम के सहायक फीजियो योगेश परमार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 5वें टेस्ट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ियों को आईपीएल टीमों से जुड़ने के लिए चार्टर प्लेन से ‘बबल टू बबल ट्रांसफर’ होना था। दुबई पहुंचने वाले सभी खिलाड़ियों को अब 6 दिन तक क्वारंटीन होना होगा और अंग्रेज खिलाड़ियों के लीग से बाहर होने का ये एक कारण हो सकता है। बायो-बबल में रहने की चुनौती से खिलाड़ी प्रभावित हो रहे हैं। आईपीएल के बाद यूएई में टी20 विश्व कप होगा। ऐसे में आईपीएल से हटने वाले खिलाड़ियों को परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिलेगा। बेयरस्टो ने इस आईपीएल में अब तक सात मैच में 248 रन बनाए हैं। मलान ने इसी साल आईपीएल में डेब्यू किया।


चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ेंगे ये दोनों अंग्रेज क्रिकेटर

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खुशखबरी है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली और सैम करन जल्द ही कमर्शियल फ्लाइट के जरिए लंदन से दुबई पहुंच टीम से जुड़ जाएंगे। आईपीएल फेज-2 में इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी पहले से ही अपना नाम वापस ले चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर ओपनर जोस बटलर अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते नहीं खेलेंगे। जोफ्रा आर्चर चोटिल होने के कारण और बेन स्टोक्स मानसिक तनाव के चलते टूर्नामेंट में नजर नहीं आएंगे। इस बीच पिछली दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने परिवार के साथ प्राइवेट जेट से मैनचेस्टर से यूएई पहुंच गए हैं।