IPL-14 : ईशान किशन ऐसे बने नं.1, भरत ने की इन दिग्गजों की बराबरी, मोहम्मद नबी का खास रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने शुक्रवार को आईपीएल-14 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तूफानी पारी खेली। ईशान ने 32 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 84 रन ठोके। उनके 50 रन 16 गेंदों में ही पूरे हो गए। ईशान मुंबई की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। इसी के साथ ईशान यूएई में सबसे तेज पचासा जड़ने के मामले में नं.1 पोजिशन पर पहुंच गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के निकोलस पूरन के नाम था, जिन्होंने 17 गेंदों में यह कारनामा किया था।

ईशान की फिफ्टी आईपीएल के इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरी सबसे तेज है। पहले नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल हैं। राहुल ने 8 अप्रैल 2018 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 14 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था। दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से केकेआर के यूसुफ पठान (15 गेंद) व केकेआर के ही सुनील नरेन (15 गेंद) तथा तीसरे पर चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना (16 गेंद) व ईशान किशन हैं।


भरत ने आखिरी गेंद पर छक्का लगा आरसीबी को दिलाई जीत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शुक्रवार को आईपीएल-14 में दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर सात विकेट से हराया। टीम की जीत में दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने 52 गेंदों पर नाबाद 78 रन की पारी खेली। भारत ने तीन चौके और चार छक्के लगाए। बेंगलोर को आखिरी गेंद पर 5 रन की जरूरत थी और स्ट्राइक पर भरत थे, जबकि नॉन स्ट्राइक एंड पर विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल खड़े थे। गेंदबाज थे फास्ट बॉलर आवेश खान।

अपना पहला आईपीएल खेल रहे भरत ने फुल टॉस पर गेंदबाज के सिर के ऊपर से आसमानी शॉट खेला और गेंद सीधे बाउंड्री के पार जाकर गिरी। इसके साथ ही भरत ऐसे तीसरे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने आखिरी गेंद पर 5 या 6 रन को छक्के से पूरा कर जीत दिलाई। उनसे पहले चेन्नई के ड्वेन ब्रावो ने 2012 में कोलकाता और एमएस धोनी ने 2016 में पंजाब किंग्स के खिलाफ यह कमाल किया था। भरत ने आईपीएल-14 में 7 मैच में 182 रन बनाए हैं।


सनराइजर्स हैदराबाद के नबी ने फील्डिंग में किया यह कमाल

आईपीएल-14 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में एक स्पेशल रिकॉर्ड बनाया। खास बात ये है कि ये रिकॉर्ड बल्लेबाजी या गेंदबाजी के बजाय फील्डिंग में है। नबी ने आईपीएल के एक मैच में किसी भी फील्डर द्वारा सबसे ज्यादा 5 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जेम्स नीशम, क्रुणाल पांड्या और नाथन कूल्टर नाइल के कैच लपके।

इससे पहले श्रीलंका के कुमार संगकारा ने बतौर विकेटकीपर आईपीएल के एक मैच में पांच कैच पकड़े थे। उन्होंने आईपीएल-2011 में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। हालांकि नबी बतौर गेंदबाज काफी महंगे रहे। उनके 3 ओवर में 33 रन ठुके। बल्लेबाजी की बात करें तो वे 3 रन ही बना सके। नबी को कप्तान केन विलियमसन की जगह खिलाया गया था। विलियमसन अनफिट थे।