हार्दिक की गेंदबाजी पर बोले महेला, इनके विकेट से रवि को मिलता है संतोष, फ्लेमिंग ने रैना का किया बचाव

आईपीएल-14 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी कुछ कमाल नहीं कर पा रहे हैं। मुंबई के कोच पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने शुक्रवार को कहा कि हम हार्दिक को गेंदबाजी करने को बाध्य करने के लिए जल्दबाजी में नहीं हैं क्योंकि अगर ऐसा किया गया तो उन्हें परेशानी हो सकती है जिससे आगामी टी20 वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है। हार्दिक को यूएई में शुरुआती दो मैच में आराम दिया गया था। तीसरे मैच में वे विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में ही खेले।

जयवर्धने ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि हार्दिक ने लंबे समय से गेंदबाजी नहीं की है। हम हार्दिक के मामले में भारतीय टीम मैनेजमेंट से लगातार संपर्क में हैं। वे आईपीएल में गेंदबाजी करेंगे या नहीं, हम प्रत्येक दिन के आधार पर इसका फैसला करेंगे। मुझे इस समय लगता है कि अगर हम उन्हें गेंदबाजी करने के लिए ज्यादा जोर देंगे तो वे शायद जूझ सकते हैं। उल्लेखनीय है कि हार्दिक ने 2019 में पीठ की सर्जरी से वापसी के बाद उतनी गेंदबाजी नहीं की है जितनी वे किया करते थे।


मुंबई इंडियंस के खिलाफ रवि बिश्नोई ने चलाया था फिरकी का जादू

आईपीएल के पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने फिरकी से काफी प्रभावित किया था। पंजाब के कोच अनिल कुंबले भी शानदार लेग स्पिनर रहे हैं। बिश्नोई ने कई मौकों पर माना है कि कुंबले के साथ काम करने से उन्हें फायदा हुआ है। बिश्नोई इस बार भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। जोधपुर के बिश्नोई ने अभी तक आईपीएल में 20 मैच में 21 विकेट लिए हैं। बिश्नोई ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के विकेट झटके थे। बिश्नोई से जब पूछा गया कि उन्हें किसे गेंदबाजी करने में परेशानी होती है तो उन्होंने कहा कि कोहली, धोनी और रोहित लेजेंड्स हैं और कौन इनके विकेट नहीं लेना चाहेगा। फिर भी मेरे लिए सूर्यकुमार यादव को आउट करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा है इसलिए उन्हें आउट करना हमेशा संतोषजनक रहता है।


आईपीएल-14 में सुरेश रैना के बल्ले से नहीं निकल रहे रन

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ (अंतिम 4) में क्वालिफाई कर लिया है। हालांकि चेन्नई बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना की फॉर्म को लेकर चिंतित है। रैना ने आईपीएल-14 की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 54 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद से वे फ्लॉप साबित हुए हैं। उनके 11 पारियों में सिर्फ 157 रन हैं। हालांकि चेन्नई मुख्य कोच न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने रैना का समर्थन किया है। फ्लेमिंग ने कहा कि हमारे लिए रैना की भूमिका साफ है। उनके पास समय है और यह सिर्फ सही समय की बात है कि बल्लेबाज कब स्कोर बना पा रहा है। हम उनके अनुभव के मूल्य को समझते हैं और जानते हैं कि वे मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं। यह ऐसा विभाग है जहां हमें मजबूती चाहिए। रैना अनुभवी खिलाड़ी हैं। मुझे उम्मीद है कि टूर्नामेंट के आगे बढ़ने से उनके प्रदर्शन में सुधार होगा।