IPL-14 : कार्तिक ने धोनी को पछाड़ा, रोहित ऐसे बने नं.1 बल्लेबाज, कॉक अब सिर्फ इनसे पीछे

कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल-14 के 34वें लीग मैच में एक खास उपलब्धि हासिल करते हुए महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया। कार्तिक इस लीग में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। कार्तिक ने जैसे ही मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का कैच पकड़ा उनके खाते में यह रिकॉर्ड जुड़ गया। कार्तिक का आईपीएल में ये विकेट के पीछे 115वां कैच था।

धोनी ने 114 कैच लपके हैं। हालांकि आईपीएल-14 में ही अभी कई मुकाबले बचे हैं। ऐसे में कार्तिक और धोनी में नं.1 बनने की होड़ चलती रहेगी। पार्थिव पटेल व नमन ओझा 65-65 कैच के साथ संयुक्त रूप से तीसरे और रिद्धिमान साहा (59) चौथे नंबर पर हैं। कार्तिक पिछले दिनों इंग्लैंड दौरे पर कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे थे। कार्तिक पूर्व में कोलकाता के कप्तान रह चुके हैं।


रोहित ने कोलकाता के खिलाफ बनाए 1000 से ज्यादा रन

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में किसी भी एक टीम के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने कोलकाता नाइट राइडर्स खिलाफ मैच में यह उपलब्धि अपने नाम की। उनके कोलकाता के खिलाफ अब 1015 रन हो गए हैं। रोहित ने अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में वरुण चक्रवर्ती द्वारा डाले गए पारी के चौथे ओवर में चौका लगा 1000 रन का आंकड़ा छुआ। इस मैच से पहले रोहित के 982 रन थे। रोहित शर्मा का आईपीएल में उच्चतम स्कोर 109 रन है, जो उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 2012 में बनाया था।

रोहित का दूसरा टॉप स्कोर 98 रन भी कोलकाता के विरुद्ध ही आया था। आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। वार्नर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 943 और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 915 रन जुटाए हैं। चौथे व पांचवें नंबर पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 909 और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 895 रन बटोरे हैं।


क्विंटन डी कॉक आईपीएल में 2019 से अब तक...

रोहित को सुनील नरेन ने आउट किया। इसके साथ ही नरेन आईपीएल में अमित मिश्रा के साथ सबसे ज्यादा बार रोहित का विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। दोनों ने रोहित को 7-7 बार शिकार बनाया है। इस मामले में दूसरे नंबर पर आर विनय कुमार (6) और तीसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो (5) हैं। इस मैच में मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर व बाएं हाथ के ओपनर क्विंटन डी कॉक ने भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। कॉक आईपीएल में 2019 से अब तक बतौर विकेटकीपर 10 या उससे ज्यादा 50+ पारियां खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। इस मामले में पहले नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान व विकेटकीपर लोकेश राहुल हैं। राहुल 11 बार 50+ रन की पारियां खेल चुके हैं। जॉनी बेयरस्टो (7) तीसरे तथा ऋषभ पंत व एबी डिविलियर्स (6-6) संयुक्त चौथे नंबर पर हैं।