भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) यूएई में जारी आईपीएल-14 के दूसरे फेज पर कड़ी नजर रखे हुए है। एसीयू किंग्स इलेवन पंजाब के दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज दीपक हुड्डा की मंगलवार (21 सितंबर) दोपहर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले की गई पोस्ट की जांच करेगा। यह तहकीकात होगी कि क्या हुड्डा की पोस्ट भ्रष्टाचार विरोधी दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर रही है।
एसीयू के एक अधिकारी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि हुड्डा की इंस्टाग्राम पोस्ट टीम से छूट गई, लेकिन वे निश्चित रूप से इस पर गौर करेंगे कि क्या यह बीसीसीआई एसीयू द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन है या नहीं। एसीयू इस पोस्ट को देखेगा। हमारी पाबंदियां हैं कि टीम के कॉम्बिनेशन या प्लेइंग इलेवन के बारे में कोई बात नहीं की जाएगी।
हुड्डा ने दोपहर करीब 2 बजे इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वे टीम का हेलमेट पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा : चलो हम चलते हैं @punjabkingsipl #pbksvsrr #ipl2021 #saddapunjab. इस पोस्ट से साफ है कि हुड्डा को अंतिम 11 में जगह मिल गई है। ऐसे में अगर यह सही साबित होता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
चोटिल होने से चेन्नई के खिलाफ नहीं खेल पाए थे रोहित-हार्दिक
आईपीएल-14
के सैकंड फेज की शुरुआत 19 सितंबर को जब पांच बार के चैंपियन मुंबई
इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ की थी, तो उस मुकाबले में टीम के
दो अहम सदस्य कप्तान रोहित शर्मा तथा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरी तरह से
फिट न होने की वजह से नहीं खेले थे। उस मैच में टीम की कमान किरोन पोलार्ड
ने संभाली थी। मुंबई वह मैच हार गई। माना जा रहा है कि गुरुवार को कोलकाता
नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में इन दोनों की वापसी हो जाएगी।
हालांकि मुंबई के बाएं हाथ के कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अभी भी इनकी
वापसी को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं।
बोल्ट ने मैच की
पूर्व संध्या पर आज वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि रोहित व
हार्दिक बहुत अच्छी तरह से रिकवर हो रहे हैं। अगले मैच के लिए उनके चयन के
बारे में मुझे नहीं पता कि वहां क्या हो रहा है। लेकिन दिन प्रति दिन उनमें
सुधार हो रहा है। वे निश्चित तौर पर मुंबई की एकादश के दो बहुत अहम
खिलाड़ी हैं। और हम उन्हें वापस लाने के लिए बेताब हैं। उम्मीद है कि आने
वाले कुछ मैचों में खेलने के लिए वे ठीक होंगे।
नटराजन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वॉन ने पूछा यह सवाल
भारतीय
क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे पर कोरोनावायरस के कारण मैनचेस्टर टेस्ट से
हाथ खींचे हुए करीब दो सप्ताह हो गए हैं। सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्ट
10 सितंबर को शुरू होना था, लेकिन भारतीय खेम में कोरोना के सेंध लगाने से
इसे रद्द करना पड़ गया। उसके बाद से ही इंग्लैंड का मीडिया और कई पूर्व
क्रिकेटर्स आईपीएल को इसका जिम्मेदार मान रहे हैं। उनका मानना है कि भारतीय
खिलाड़ियों ने आईपीएल को प्राथमिकता देने के लिए टेस्ट खेलना मुनासिब नहीं
समझा।
अब आईपीएल में भी कोरोना ने एंट्री मार ली है। आज सनराइजर्स
हैदराबाद के प्रमुख तेज गेंदबाज टी. नटराजन पॉजिटिव पाए गए और उनके संपर्क
में आए 6 मेंबर्स को भी आइसोलेट कर दिया गया है। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व
कप्तान माइकल वॉन ने बीसीसीआई पर तंज कसते हुए सवाल दाग दिया कि क्या
आईपीएल को भी रद्द किया जाएगा? वॉन ने ट्वीट किया, “चलिए देखते हैं कि क्या
टेस्ट मैच की ही तरह आईपीएल भी रद्द होता है। मैं गारंटी देता हूं कि ऐसा
नहीं होगा।