भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट कोरोनावायरस की मार के चलते रद्द हो गया था। यह टेस्ट 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाना था। टीम इंडिया उस समय सीरीज में 2-1 से आगे थी और सभी मुकाबले काफी रोचक थे। ऐसे में यह टेस्ट रद्द होने से भारतीय फैंस जबरदस्त निराश हुए थे। अब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी टेस्ट के स्थगित होने को दुर्भाग्यशाली करार देते हुए उम्मीद जताई कि इस ‘अनिश्चित' समय से निपटने के लिए आईपीएल का बायो-बबल मजबूत होगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान कोहली ने भारतीय टीम के सहयोगी फीजियो योगेश परमार के कोविड-19 संक्रमित होने के बाद कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ पांचवें टेस्ट को खेलने से मना कर दिया था। कोहली ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें दुबई जल्दी पहुंचना पड़ा, लेकिन कोरोना के कारण चीजें बहुत अनिश्चित हैं।
ऐसी परिस्थिति है कि कुछ भी हो सकता है। उम्मीद है कि यहां हम एक अच्छा, मजबूत और सुरक्षित वातावरण बनाए रखने में सक्षम रहेंगे। मैं आरसीबी के सभी खिलाड़ियों के संपर्क में हूं। हमने एक महीने में काफी चर्चा की है। हम प्रमुख खिलाड़ियों के बदले प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को टीम से जोड़ने में सफल रहे। आरसीबी ने पहले चरण में सात में से पांच मैच जीते थे।
कुलदीप ने कप्तान मोर्गन पर भी साधा निशाना
बाएं हाथ के
स्पिनर कुलदीप यादव बेहद मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। वे टी20 विश्व कप
के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके। साथ ही आईपीएल में भी कोलकाता
नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिल रहे। कुलदीप
ने हाल ही में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में केकेआर टीम
मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए हैं। कुलदीप ने कहा कि आईपीएल में आपसे बात नहीं
की जाती। पिछली बार मुझसे बात नहीं की गई और न ही मुझे मैच खेलने को मिले।
ऐसा लगता है जैसे उन्हें आप पर भरोसा नहीं है, आप मैच जिता ही नहीं सकते।
जब
विकल्प ज्यादा होते हैं तो ऐसी चीजें होती हैं। केकेआर के पास स्पिनर्स के
कई विकल्प हैं। कुलदीप ने कप्तान इयोन मोर्गन पर निशाना साधते हुए कहा कि
विदेशी कप्तान से बात बहुत कम होती है, वे आपको नहीं समझते, लेकिन भारतीय
कप्तान से आप खुलकर बोल सकते हो, पूछ सकते हो। रोहित शर्मा जैसे कप्तान से
आप पूछ सकते हो कि बेहतर होने के लिए मुझे क्या करना है और टीम में मेरा
क्या रोल है।
सीपीएल के दौरान चोटिल हुए फाफ डु प्लेसिस
आईपीएल-14
का दूसरा फेज 19 सितंबर से शुरू होगा। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के
लिए एक बुरी खबर है। टीम के दक्षिण अफ्रीकी ओपनर फाफ डु प्लेसिस चोटिल हो
गए हैं। प्लेसिस को यह चोट कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के दौरान लगी।
वे सेंट लूसिया किंग्स टीम के कप्तान हैं। प्लेसिस को जांघ की मांसपेशियों
में खिंचाव की शिकायत है। प्लेसिस के चोटिल होने के बाद आंद्रे फ्लेचर को
कप्तानी दी गई है। प्लेसिस के चोटिल होने से चेन्नई के कप्तान धोनी और टीम
मैनेजमेंट को बहुत बड़ा धक्का लगा है। प्लेसिस ने फेज—1 में केवल सात मैच
में ही 320 रन बनाए थे और वे टॉप स्कोररों की लिस्ट में पहले नंबर पर थे।
प्लेसिस के अनुपलब्ध होने पर ऋतुराज गायकवाड़ के साथ रोबिन उथप्पा या
अंबाति रायुडू ओपनिंग करेंगे।