India Vs S.A.: खाता भी नहीं खोल पाए रोहित शर्मा, टेस्ट में 5, S.A. के खिलाफ तीसरी बार हुए डक पर आउट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और 8 गेंदों का सामने करते हुए जीरो के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। पहली पारी में तो रोहित ने 5 रन बनाए भी थे, लेकिन दूसरी पारी में तो वह एक भी रन नहीं बना पाए।

इन दोनों पारियों में रोहित शर्मा के लिए विलेन साबित हुए कगिसो रबाडा जिन्होंने हिटमैन को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट किया है। रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 8 साल के बाद डक पर आउट हुए। वह टेस्ट में 5 बार डक पर आउट हुए हैं जिसमें 3 बार वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीरो पर आउट हुए हैं। साउथ अफ्रीका की तरफ से डक पर रोहित शर्मा को अब तक डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल और कगिसो रबाडा ने आउट किया है।

रोहित शर्मा को रबाडा ने 14वीं बार आउट किया

कगिसो रबाडा ने रोहित शर्मा को पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 रन पर कैच आउट करवा दिया था, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने हिटमैन को जीरो के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। रोहित शर्मा उनकी गेंद की तेजी से चकमा खा गए और सही लाइन में आते-आते उन्हें जरा सी देर हो गई और वह बोल्ड हो गए। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 14वीं बार था तब रोहित को रबाडा ने आउट किया। रोहित शर्मा अब तक सबसे ज्यादा बार इंटरनेशनल क्रिकेट में रबाडा की गेंद पर ही आउट हुए हैं।

टेस्ट में रबाडा ने रोहित को 7वीं बार किया आउट

टेस्ट क्रिकेट में यह 7वां मौका था जब रबाडा ने हिटमैन को आउट किया। रोहित शर्मा ने 11 पारियों में रबाडा के खिलाफ 104 रन बनाए हैं और 7 बार आउट हो चुके हैं। रबाडा के खिलाफ उनका औसत 14.85 का रहा है। वहीं रोहित शर्मा का विकेट लेते ही रबाडा ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए।

रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज

14 – कगिसो रबाडा

12 – टिम साउदी

10 – एंजेलो मैथ्यूज

9- नाथन लियोन

8- ट्रेंट बोल्ट