100 रन की बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड के हाथों भारत को मिली शर्मनाक हार

हैदराबाद। इंग्लैंड ने स्पिनर टॉम हार्टले की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 28 रन से हरा दिया। किसी ने नहीं सोचा था कि पहली पारी में 100 से भी ज्यादा रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड उलटदेर कर देगा। इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए चौथी पारी में 231 रन बनाने थे, लेकिन हार्टले की फिरकी के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये।

किया शर्मनाम रिकॉर्ड अपने नाम

इस हार के साथ भारत ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल यह पहली बार है जब पहली पारी में भारतीय अपने घर पर 100 से ज्यादा रनों की लीड लेने के बाद हार गई है। भारत ने 70 बार पहली पारी में 100 से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल की है। इतना ही नहीं यह इतनी बड़ी लीड लेने के बाद भारत दूसरी बार कोई टेस्ट मैच हारा है।

भारत में टेस्ट की पहली पारी में पीछे रहने के बाद जीत

274 भारत vs ऑस्ट्रेलिया 2001 (171 रन से जीता)

190 इंग्लैंड vs भारत हैदराबाद 2024 (28 रन)*

99 भारत vs ऑस्ट्रेलिया मुंबई विश्व कप 2005 (13 रन)

95 भारत vs वेस्टइंडीज दिल्ली 2011 (5 विकेट)

87 भारत vs ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु 2017 (75 रन)

इस मैच में भारत ने पहली पारी में 190 रनों की बढ़त बनाई थी। इससे पहले 2015 में श्रीलंका के खिलाफ गले टेस्ट में भारत ने 192 रनों की बढ़त बनाने के बाद टेस्ट मैच गवां दिया था। वहीं 2022 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के ही खिलाफ 132 रनों की लीग हासिल करने के बाद भारत हार गया था।

पहली पारी में सर्वाधिक बढ़त के बाद भारत को हार मिली

192 बनाम एसएल गाले 2015

190 बनाम इंग्लैंड हैदराबाद 2024

132 बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम 2022

80 बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 1992

69 बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2008

मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने चौथे दिन इंग्लैंड को दूसरी पारी में लंच से पहले 420 के स्कोर पर समेट दिया। ऐसे में पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर भारत को 231 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में भारतीय टीम टॉम हार्टले की फिरकी में फंस गई और 202 रन पर ढेर हो गई। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। उनके अलावा केएस भारत और रविचन्द्र अश्विन ने 28-28 रनों की पारी खेली। अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।


टॉम हार्टले ने अपने डेब्यू मुक़ाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट झटके। उन्होंने पहली पारी में दो और दूसरी पारी में सात विकेट झटके। उनके अलावा जो रूट और जैक लीच ने एक - एक विकेट झटका।