IND vs PAK: 241 रनों पर सिमटी पाकिस्तानी टीम, कुलदीप यादव ने हासिल किए 3 विकेट

भारत के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। एक बार फिर धीमी बल्लेबाजी का नुकसान टीम को उठाना पड़ा। सउद शकील की अर्धशतकीय पारी के बावजूद पाकिस्तान 250 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का शुरुआती मैच हार चुकी पाकिस्तान टीम को अब भारत के खिलाफ 242 रनों का बचाव करना होगा।

पाकिस्तान की कमजोर बल्लेबाजी


दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय टीम के लिए गलत साबित हुआ। कप्तान बाबर आजम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन 23 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, इमाम-उल-हक भी सिर्फ 10 रन पर पवेलियन लौट गए। 47 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद मोहम्मद रिजवान और सउद शकील ने 104 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की। शकील ने 62 रन की अहम पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा सके।

कप्तान मोहम्मद रिजवान की धीमी बल्लेबाजी से मुश्किल में पाकिस्तान

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 46 रन जरूर बनाए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 77 गेंदें खेलीं। मौजूदा टी20 क्रिकेट के दौर में उनका 59.74 का स्ट्राइक रेट टीम पर भारी पड़ा। धीमी बल्लेबाजी के कारण पाकिस्तान बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा, जिससे भारतीय टीम को वापसी करने का मौका मिल गया। हालांकि, खुशदिल शाह ने अंत में 38 रनों की अहम पारी खेलकर टीम को कुछ राहत दी।

कुलदीप यादव ने मचाया कहर


भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने मिडिल ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया। उन्होंने 9 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट झटके। कुलदीप ने सबसे पहले इन-फॉर्म सलमान आगा को 19 रन पर आउट किया। इसके बाद शाहीन अफरीदी को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा और नसीम शाह (14 रन) को भी अपना शिकार बनाया।

इसके अलावा, हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया।