दक्षिण अफ्रीका से हारा भारत, प्रशंसकों ने की अर्श और सिराज को बाहर करने की माँग

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुक़ाबला पोर्ट एलिज़ाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला गया। बारिश से बाधित इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को 5 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ भारत के टी20 सीरीज जीतने की उम्मीद खत्म हो गई है। हार का मुख्य कारण भारतीय गेंदबाज रहे।

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और लक्ष्य को आसानी से पा लिया। इस दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने जमकर रन लुटाये। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने दो ओवरों में 31 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं लिया। अर्शदीप ने भारतीय पारी का दूसरा ओवर किया और इसमें उन्होंने 24 रन दिये। रीजा हेंड्रिक्स और मैथ्यू ब्रीत्ज ने अर्शदीप की जमकर कुटाई की और भारत पर दबाव बना दिया।

वहीं मोहम्मद सिराज ने तीन ओवर में 27 रन देकर एक विकेट झटका। सिराज ने भी अपने पहले ओवर में 14 रन दिये। इन दोनों के शर्मनाक प्रदर्शन से फैंस नाराज़ हो गए और उन्हें टीम से बाहर करने की मांग करने लगे। अर्शदीप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पिछली सीरीज में भी महंगे साबित हुए थे और पांच मैचों की उस सीरीज में 10.69 की इकोनॉमी रेट से चार विकेट लिए थे।

इन दोनों गेंदबाजों के अलावा रवींद्र जडेजा ने 2.5 ओवर में 28, मुकेश कुमार ने 3 ओवर में 34 और कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 26 रन दिए। सिराज और कुलदीप को 1-1 और मुकेश कुमार को 2 विकेट मिले। मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाए। तभी बारिश आ गई और मैच आगे नहीं हो पाया। ऐसे में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला। जिसे अफ्रीकी टीम ने 13.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।