चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आखिरी मैच खेल रही टीम इंडिया ने आज अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव कर दिए। भारत की पहले बल्लेबाजी आई है, ऋषभ पंत सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। टीम में इतने बदलाव करने और ऋषभ पंत को पूरी सीरीज के दौरान बाहर बैठाने को लेकर रोहित शर्मा को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि पहलें बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा सिर्फ एक रन बनाकर मैदान से वापस आ गए हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में पहले लगातार दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है और अब उसकी कोशिश अंग्रेजों का सूपड़ा साफ करने पर होगी। इस बीच जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर टॉस के लिए आए तो टीम में कई बदलाव नजर आए। टॉस की बाजी बटलर ने मारी। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, यानी इंग्लैंड की टीम पहले गेंदबाजी करेगी, वहीं टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलावकप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त बताया कि टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। आज का मैच वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। रोहित शर्मा ने बताया कि वे भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। अगर वे टॉस जीतते तो भी बल्लेबाजी ही करते। रोहित ने कहा कि वे पिछले दो मैच से पहले गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन अब बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनका ये आखिरी मुकाबला है। दरअसल वरुण चक्रवर्ती के पिंडली में दर्द है, इसलिए वे आज का मैच मिस कर रहे हैं। जेमी ओवरटन की जगह इंग्लैंड ने टॉम बैंटन को मौका दिया है।
ऋषभ पंत को नहीं मिला एक भी मैच खेलने का मौकाइस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन समझ से परे है। क्योंकि ये चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी मुकाबला है और इस मैच में वही टीम उतरी जानी चाहिए थी, जो 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। लेकिन इस प्लेइंग इलेवन को देखकर ऐसा नहीं लगता कि ये टीम ही बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। इसमें बहुत सारे बदलाव देखने के लिए मिलेंगे। ऋषभ पंत को अभी तक तीन मैचों की सीरीज में एक भी मुकाबला खेलने के लिए नहीं मिला है। देखना होगा कि टीम आज पहले बल्लेबाजी करते हुए कैसा प्रदर्शन करती है।
भारत की प्लेइंग इलेवनरोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवनफिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), टॉम बैंटन, लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद।