पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने दोनों ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन बनाए। इस मैच में जैसे ही वॉर्नर और मार्श आउट हुए कंगारू पारी पूरी तरह से ढ़ह गई और फिर कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाए। बेंगलुरु की जो पिच पूरी तरह से इस मैच में बल्लेबाजों की मददगार थी वहीं पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने घातक गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का बेस्ट स्पैल फेंक दिया।
शाहीन ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए 5 विकेट
शाहीन अफरीदी ने इस मैच में कंगारू टीम के खिलाफ 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिए और एक ओवर मेडन भी फेंका। अफरीदी ने इस मैच में मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टायनिस, मिचेल स्टार्क और जोस हेजलवुड का विकेट लिया। वनडे वर्ल्ड कप में यह पहला मौका था जब शाहीन अफीरीद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी मैच में 5 विकेट हॉल लेने का कमाल किया। यही नहीं यह इस टीम के खिलाफ वनडे में सबसे बेस्ट स्पैल भी रहा। शाहीन अफरीदी ने वर्ल्ड कप के 9 मैचों में अपने 25 विकेट भी पूरे कर लिए। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में लॉर्ड्स में 6 विकेट हॉल लिया था जबकि चिन्नास्वामी स्टेडियम में 5 विकेट हॉल लिए।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैच में 33.4 ओवर में 259 रन पर एक भी विकेट नहीं गंवाया था, लेकिन इसके बाद अगले 16.2 ओवर में इस टीम ने 108 रन पर अपने 9 विकेट गंवा दिए। इस टीम का जैसे ही पहला विकेट गिरा पाकिस्तान ने अच्छी वापसी की, लेकिन तब तक बाबर आजम के हाथ से काफी कुछ फिसल चुका था और कंगारू टीम एक बड़ा स्कोर करने में कामयाब हो गई। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल डक पर जबकि स्मिथ 7 रन पर आउट हो गए तो वहीं टीम के अन्य बल्लेबाजों ने भी काफी निराश किया।