इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। पहली पारी में 190 रनों की विशाल बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने यह मैच 28 रनों से गवां दिया।
हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 28 रन से हार झेलने के बाद भारतीय टीम को आईसीसी ने एक और झटका दिया है। दरअसल, इस मैच में जसप्रीत बुमराह की एक हरकत को आईसीसी ने अपराध की श्रेणी में रखते हुए उन पर कार्रवाई की है। आईसीसी ने बुमराह को फटकार लगाते हुए उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिया है। बुमराह ने अपना अपराध भी स्वीकार किया है।
बुमराह का अपराधदरअसल, हैदराबाद टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को बैटिंग के दौरान परेशान किया था। इंग्लैंड की दूसरी पारी में 81वें ओवर के दौरान बुमराह ने जानबूझकर ओली पोप का रास्ता रोकने की कोशिश की थी। बुमराह ने यह हरकत तब की जब ओली पोप रन दौड़ रहे थे। बुमराह की हरकत से अनुचित शारीरिक संपर्क हुआ था। आईसीसी ने इस हरकत को आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन माना है।
मैच में क्या हुआ?भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने भारत को 28 रन से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 436 का स्कोर खड़ा किया था। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (80), केएल राहुल (86) और रविंद्र जडेजा (87) ने अर्धशतक लगाए थे।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में किया कमबैक
भारत को पहली पारी में 190 रन की लीड मिली थी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रन बनाए। इसमें ओली पोप की 196 रन की शानदार पारी भी शामिल है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अच्छा कमबैक करते हुए भारत को 231 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन टीम इंडिया जवाब में 202 रन पर सिमट गई।