ICC ने जारी की गेंदबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग, दिखा भारतीयों का दबदबा, सिराज पहली पायदान पर

विश्व कप 2023 में अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को हतप्रभ करने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर से आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहली पायदान पर आने में सफलता प्राप्त कर ली है। मोहम्मद सिराज ने इस मामले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को हराने में सफलता प्राप्त की है। आईसीसी द्वारा जारी की गई गेंदबाजों की वनडे टॉप 10 रैंकिंग में 4 भारतीय गेंदबाज शामिल हैं। यह इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है।

सिराज ने वर्ल्ड कप 2023 में खेले गए 8 मैचों में 31.70 की औसत के साथ 10 विकेट लिए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 16 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे। जिसका उन्हें फायदा मिला है और 709 रेटिंग अंक के साथ वे टॉप पर हैं। वहीं अफरीदी चार स्थान खिसकर 5वे नंबर पर आ गए हैं। अफरीदी के 658 रेटिंग अंक हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीकी स्पिन गेंदबाज केशव महाराज हैं। महाराज के 694 रेटिंग अंक हैं। वहीं तीसरे नंबर पर वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जाम्पा हैं। जाम्पा के 662 रेटिंग अंक हैं।

सिराज के अलावा भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव 661 रेटिंग अंक के साथ चौथे, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 654 रेटिंग अंक के साथ 8वें और मोहम्मद शमी 635 रेटिंग अंक के साथ 10 वें नंबर पर हैं। यह पहली बार है जब भारत के चार गेंदबाज टॉप 10 रैंकिंग में शामिल हैं।

इन गेंदबाजों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड 658 रेटिंग अंक के साथ 5वें स्थान पर हैं। उनके और अफरीदी के रेटिंग अंक बराबर हैं। वहीं अफ़ग़ानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशिद खान 655 रेटिंग अंक के साथ 7वें और न्यूज़ीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 638 रेटिंग अंक के साथ 9वें स्थान पर बने हुए हैं।