नॉटिंघम और लॉर्ड्स में धमाकेदार खेल दिखाने वाली भारतीय टीम की शुरुआत लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर बेहद खराब रही। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन चायकाल से पहले ही दूसरे सत्र में आत्मसमर्पण कर दिया। भारत की पहली पारी 40.4 ओवर में केवल 78 रन पर ढेर हो गई। ओपनर रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 19, जबकि उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 18 रन का योगदान दिया। अन्य कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंकों में नहीं पहुंचा।
ईशांत शर्मा ने नाबाद 8, कप्तान विराट कोहली ने 7, रवींद्र जडेजा ने 4, मोहम्मद सिराज ने 3, विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 2, चेतेश्वर पुजारा ने 1 रन बनाया। ओपनर लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह खाता भी नहीं खोल सके। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने 3-3 जबकि ओली रोबिन्सन और सैम कुरन ने 2-2 विकेट चटकाए। लंच तक भारत का स्कोर 56/4 रन था। भारत ने पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।
कोहली ने 64 टेस्ट में चौथी बार किया ऐसा
कप्तान विराट कोहली
के एक फैसले ने उन्हें चर्चा में ला दिया। हेडिंग्ले में खेले जा रहे
तीसरे टेस्ट में कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कोहली
ने इंग्लैंड में बतौर टेस्ट कप्तान पहली बार टॉस जीता। भारत ने लॉर्ड्स में
दूसरे टेस्ट में 151 रन से जीत दर्ज करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं
किया। 64 टेस्ट में ऐसा सिर्फ चौथी बार हुआ जब कोहली ने लगातार दो मैच में
अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया हो।
कोहली ने इससे पहले 2018 में
इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंटब्रिज और साउथैम्पटन, 2019 में वेस्टइंडीज के
खिलाफ नॉर्थ साउंड और किंग्सटन तथा 2019-20 में बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर
और कोलकाता टेस्ट में एक ही अंतिम एकादश पर भरोसा जताया था। कोहली आम तौर
पर लगातार बदलाव करने में विश्वास रखते हैं। दूसरी ओर, इस टेस्ट में कप्तान
जो रूट ने इंग्लिश टीम में दो बदलाव किए हैं। डॉम सिब्ली और चोटिल मार्क
वुड की जगह डेविड मलान और क्रेग ओवरटन को चुना है।
भारत :
रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य
रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा,
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड : रोरी बर्न्स,
हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर
(विकेटकीपर), मोईन अली, सैम कुरन, क्रेग ओवरटन, ओली रोबिन्सन, जेम्स
एंडरसन।
जैमीसन ने इस बात के लिए की कोहली की तारीफ
न्यूजीलैंड
के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
(आरसीबी) के उनके साथी विराट कोहली मैदान पर बहुत ही आक्रामक हैं और खेल
में मगन रहते हैं लेकिन मैदान के बाहर वे बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। जैमीसन
ने एक शो में कहा कि कोहली जीत हासिल करने के लिए बहुत ही जुनूनी हैं।
कोहली शानदार खिलाड़ी हैं। मैं एक-दो बार उनके खिलाफ खेल चुका हूं। वे जीत
दर्ज करना पसंद करते हैं। वे मैदान पर जीत के लिए लगे रहते हैं। वे जीत
दर्ज करने के प्रति काफी जुनूनी हैं। 26 साल के जैमीसन को आरसीबी ने नीलामी
में 15 करोड़ रुपए में खरीदा था। आईपीएल-14 मई में निलंबित हो गया था
जिससे बचा हुआ चरण 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। आरसीबी
सात मैच में 10 अंक से तीसरे स्थान पर है।