अफगानिस्तान T20 से बाहर हो सकते हैं हार्दिक पण्ड्या, सूर्यकुमार को मिली सकती है कप्तानी

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आईसीसी वनडे वर्ल्ड के दौरान चोटिल हो गए थे। इसकी वजह से वो घर पर खेली गई ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज और फिर साउथ अफ्रीका दौरे से भी बाहर हो गए थे। अब उनके अगले साल होने वाली अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी खेलने पर संशय है। रिपोर्ट के मुताबिक वह 3 मैचों की सीरीज से बाहर हो सकते हैं। सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे।

ANI की खबर के मुताबिक टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बाहर हो सकते हैं। अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग में उनके फिट होकर मैदान पर लौटने की उम्मीद जताई जा रही है। हार्दिक पंड्या आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में चार मुकाबले खेलने के बाद टखने की चोट की वजह से बाहर हो गए थे। गेंदबाजी के दौरान बॉल रोकने के दौरान वह बुरी तरह से गिर गए थे और फिर टूर्नामेंट के बाकी बचे मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे।

बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 19 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में हार्दिक पंड्या को चोट लगी थी। इसके बाद से अब तक वह फिटनेस हासिल करने के लिए रिहैब से गुजर रहे हैं। भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने टी20 टीम की कप्तानी करते हुए जीत हासिल की थी। साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टीम की कमान इसी खिलाड़ी हाथों में थी। भारत ने यहां 3 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर किया था।

अफगानिस्तान से टी20 सीरीज

भारतीय टीम के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज अगले साल की शुरुआत में खेलेगी। 11 से 17 जनवरी के बीच इस सीरीज को खेला जाना है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह भारत के लिए आखिरी टी20 सीरीज होगी। मोहाली में 11 जनवरी को पहला टी20 मुकाबला खेला जाना है। 14 तारीख को दोनों टीमें इंदौर में खेलने उतरेगी। आखिरी टी20 मुकाबला 17 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा।