
गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक अहम मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रन से हराकर अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। कप्तान शुभमन गिल की दमदार पारी और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन ने गुजरात को एक शानदार जीत दिलाई।
शुभमन गिल की कप्तानी पारी से गुजरात ने खड़ा किया विशाल स्कोर
गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 198 रन बनाए। हालांकि शुरुआत धीमी रही, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 90 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उन्हें साई सुदर्शन (52) और जोस बटलर (41) का अच्छा साथ मिला। तीनों बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता के संतुलन के साथ खेलते हुए टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
केकेआर के लिए गेंदबाज़ी में आंद्रे रसेल और वैभव अरोड़ा को एक-एक सफलता मिली, लेकिन बाकी गेंदबाज गुजरात के बल्लेबाजों पर लगाम नहीं कस सके।
रहाणे की फिफ्टी के बावजूद केकेआर की पारी लड़खड़ाईलक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने रहमानुल्लाह गुरबाज को आउट कर दिया। अजिंक्य रहाणे ने 36 गेंदों पर अर्धशतक जरूर जमाया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई खास समर्थन नहीं मिला। सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और मोईन अली जैसे बल्लेबाज लगातार विकेट गंवाते रहे।
राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लेकर केकेआर की कमर तोड़ दी। वॉशिंगटन सुंदर और साई किशोर ने भी सटीक गेंदबाज़ी से रन रेट पर लगाम कस दी।
अंगकृष रघुवंशी की नाबाद पारी रही बेअसरअंगकृष रघुवंशी अंत तक नाबाद रहे और 27 रन बनाए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। केकेआर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 159 रन ही बना सकी और मुकाबला 39 रन से हार गई।
अंक तालिका में गुजरात शीर्ष पर बरकरारइस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने एक बार फिर दिखा दिया कि वे क्यों मौजूदा सीजन की सबसे मजबूत टीमों में से एक हैं। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, हर विभाग में टीम ने संतुलित प्रदर्शन किया। शुभमन गिल की कप्तानी और फॉर्म ने टीम को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।