आईपीएल में एक खिलाड़ी को सबसे ज्यादा मिस किया गया। यह खिलाड़ी था गुजरात टाइटंस का तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी। शमी को न सिर्फ टीम ने अपितु उनके प्रशंसकों ने भी काफी मिस किया। टूर्नामेंट के पिछले सीज़न (IPL 2023) में गुजरात के पेसर ने सबसे ज़्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया था। लेकिन इन दिनों वह इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर हैं, जिसकी वजह से आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं बन सके। अब उनकी जल्द ही क्रिकेट के मैदान में वापसी की उम्मीद है। शमी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जिम में पसीना बहा रहे हैं।
भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से शमी वापसी नहीं कर सके हैं। उन्होंने आखिरी मुकाबला वनडे विश्व कप फाइनल के रूप में खेला था। विश्व कप में भी शमी चोट के साथ खेले थे। उन्होंने बाद में इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि वह वनडे विश्व कप के मैचों के बाद दर्द के चलते इंजेक्शन लिया करते थे। उनकी एड़ी में चोट लगी थी।
इस इंजरी के लिए भारतीय पेसर ने 26 फरवरी, 2024 को सर्जरी करवाई थी, जिससे वह अब अच्छी तरह से उबर रहे हैं। शमी की इस इंजरी पर अपडेट देते हुए बीसीसीआई ने बताया था कि वह आईपीएल के बाद होने वाला टी20 विश्व कप भी नहीं खेल सकेंगे।
अब शमी इंजरी से वापसी के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। वह जिम में पसीना बहा रहे हैं। सर्जरी से वह लगभग रिकवर हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सितंबर तक शमी की वापसी हो सकती है। हालांकि अभी उनकी वापसी को लेकर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शमी सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे। उन्होंने 7 मैचों में 10.71 की बेहद ही शानदार औसत से 24 विकेट झटके थे। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जैम्पा दूसरे नंबर पर
थे, जिन्होंने 23 विकेट लिए थे। हालांकि जैम्पा ने 11 मैचों में 23 विकेट चटकाए थे।