बहुप्रतीक्षित और चर्चित आईसीसी टी20 विश्व कप का इंतजार काफी दिनों से किया जा रहा था। टूर्नामेंट का आगाज ऐसा हुआ जिसने मेजबान अमेरिका को जमकर जश्न मनाने का मौका दे दिया। टूर्नामेंट के पहले मैच में अपने घर में खेलते हुए अमेरिका ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम कनाडा को बुरी तरह रौंदते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। 195 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिकी टीम के बल्लेबाज आरोन जोन्स ने ऐसी पारी खेल डाली जिसे हमेशा ही याद रखा जाएगा। इस बल्लेबाज ने जिस अंदाज में मैच खत्म किया उस पर अमेरिका नाज कर रहा है।
भारत, पाकिस्तान और कनाडा के साथ मेजबान अमेरिका की टीम को टी20 विश्व कप के ग्रुप ए में जगह दी गई है। इस मेगा टूर्नामेंट का पहला मैच होस्ट नेशन अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया। आईसीसी टी20 विश्व कप का आगाज अमेरिका ने जिस अंदाज में किया वो गजब रहा। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा ने बोर्ड पर 194 रन लगा दिए. यह लक्ष्य आसान नहीं होता लेकिन आरोन जोन्स ने जैसे बल्लेबाजी की उसने इसे बेहद आसान बना दिया।
कनाडा के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका की शुरुआत बेहद खराब हुई थी। अमेरिका ने महज 1 रन पर पहला विकेट गंवाया और फिर 42 रन के स्कोर पर टीम के कप्तान भी आउट हो गए। यहां से आरोन जोन्स ने एंड्रीज गौस के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई और मैच का पूरा नक्शा ही बदल दिया। गौस तो 65 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन जोन्स ने नाबाद 94 रन की पारी खेली टीम को जीत तक पहुंचाया।
अमेरिका की टीम को कनाडा के खिलाफ 18 बॉल पर 14 रन की जरूरत थी और लग रहा था मैच नजदीकी होगा लेकिन आरोन जोन्स इसे पलक झपकते ही खत्म कर दिया। 18वें ओवर की पहली चार गेंद में एक चौका और फिर दो छक्के की मदद से इस बैटर ने मुकाबला में कनाडा के वापसी की उम्मीद ही खत्म कर दी। आरोन जोन्स ने टीम के लिए जब विजयी छक्का लगाया तो आसमान की तरफ देखकर जैसा इसे सेलिब्रेट किया वो गजब था। ना सिर्फ अमेरिका के फैंस को इस जीत बल्कि जोन्स के जश्न के तरीके पर भी नाज होगा।