लगातार तीन हार के बाद जीत का स्वाद चखने वाली मुम्बई इंडियन को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा, जहाँ उसे राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट से करारी मात दी। जयपुर में सोमवार को आईपीएल के 38वें मुकाबले में RR ने MI को बड़े ही रॉयल अंदाज में हार से रूबरू कराया। मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 9 विकेट की करारी हार के बाद स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों मुकाबले में अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रहे।
पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने शुरुआत में ही खुद को मुसीबत में डाल
लिया लेकिन तिलक और निहाल जिस तरह खेले, वह शानदार था। हम पारी का अंत
उम्मीद के मुताबिक नहीं कर पाए और हमने 10 से 15 रन कम बनाए। गेंदबाजी में
हमें गेंदों को स्टंप्स पर रखना था लेकिन हमने उन्हें पावर प्ले में शरीर
से दूर गेंदबाजी की। यह मैदान पर हमारा अच्छा दिन नहीं था। हमने अपना
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया। हर कोई अपनी भूमिका जानता है, हमें अपनी
गलतियों को सुधारने की जरूरत है और उन्हें दोहराया नहीं जाए।’’
राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई के 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल के क्लासिक बल्लेबाजी (नाबाद 104) की पारी के साथ जोस बटलर (35) के साथ पहले विकेट के लिए 74 और कप्तान संजू सैमसन (28 गेंद में नाबाद 38, दो छक्के, दो चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 109 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत यह जीत हासिल की। रॉयल्स ने इस लक्ष्य को 18.4 ओवर में एक विकेट खोकर प्राप्त किया। रॉयल्स ने 183 रन बनाने में सफलता प्राप्त की। जायसवाल ने अपनी 104 रन की पारी के दौरान 60 गेंदों का सामना किया और उन्होंने इस दौरान 9 चौके और 7 छक्के लगाए।
मुंबई इंडियन्स ने इससे पहले तिलक वर्मा (45 गेंद में तीन छक्कों और पांच चौकों से 65 रन) के अर्धशतक और निहाल वढेरा (49) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 99 रन की साझेदारी से खराब शुरुआत से उबरते हुए नौ विकेट पर 179 रन बनाए। रॉयल्स की तरफ से संदीप शर्मा (18 रन पर पांच विकेट) ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। ट्रेंट बोल्ट (32 रन पर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए दो विकेट चटकाए।