इंदौर। इंदौर वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बनाए जो वनडे क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर रहा। टीम इंडिया को इस स्कोर तक पहुँचाने में दो खिलाड़ियों गिल और अय्यर ने अहम भूमिका निभाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाते हुए 200 रन की साझेदार करी। इन दोनों के साथ ही राहुल और सूर्यकुमार ने इनका बखूबी साथ निभाते हुए भारत को 400 रन तक पहुँचाया।
इस मैच में गिल और श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया को मजबूत आधार दिया और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 165 गेंदों पर 200 रन की अहम साझेदारी हुई। इस साझेदारी के दम पर इन दोनों बल्लेबाजों ने इंदौर में सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के बनाए 22 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
इंदौर में वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से एक नया रिकॉर्ड बना। भारतीय धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में यह भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन और लक्ष्मण के नाम पर था और इन दोनों ने साल 2001 में इंदौर में ही 199 रन की साझेदारी कंगारू टीम के खिलाफ की थी। अब 200 रन की साझेदारी करके गिल और श्रेयस इन दोनों से आगे निकल गए।
घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी
200 – गिल/श्रेयस, इंदौर (2023)
199 – सचिन/लक्ष्मण, इंदौर (2001)
193 – रोहित/धवन, मोहाली (2019)
गिल ने वनडे में पहली बार की 200 रन की साझेदारीशुभमन
गिल ने वनडे में पहली बार 200 रन की साझेदारी की और श्रेयस अय्यर ने उनका
खूब साथ निभाया। इससे पहले साल 2023 में श्रेयस ने 7 बार शतकीय साझेदारी की
थी।
2023 में शुभमन गिल की सेंचुरी पार्टनरशिप143 रन – रोहित/गिल बनाम श्रीलंका
131 रन – विराट/गिल बनाम श्रीलंका
212 रन – रोहित/गिल बनाम न्यूजीलैंड
143 रन – ईशान/गिल बनाम वेस्टइंडीज
147* रन – रोहित/गिल बनाम नेपाल
121 रन – रोहित/गिल बनाम पाक
142 रन – ऋतुराज/गिल बनाम ऑस्ट्रेलिया
200 रन – श्रेयस/गिल बनाम ऑस्ट्रेलिया