First Test : एंडरसन ने की कुंबले की बराबरी, लारा ने पंत को दी सलाह और लक्ष्मण ने रोहित के लिए कहा…

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांच मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में गुरुवार को दूसरे दिन के खेल में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को 0 पर आउट करते ही एंडरसन ने पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। एंडरसन टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने कुंबले के 619 टेस्ट विकेट की बराबरी की। एंडरसन से आगे श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वार्न (708) हैं। टेस्ट में विकेटों के हिसाब से एंडरसन सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं।


लारा को पसंद आया पंत का हमलावर रुख

नॉटिंघम टेस्ट के दूसरे दिन बारिश ने खलल डाला और पूरे दिन में महज 33.4 ओवर ही फेंके जा सके। भारत के पहली पारी में 125/4 रन हो गए हैं। भारत का पहला विकेट 97 रन पर गिरा लेकिन 112 रन होते-होते टीम ने चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के भी विकेट गंवा दिए। इसके बाद क्रीज पर कदम रखा बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने और उन्होंने आते ही इंग्लैंड पर हमला करने की नीति अपनाई। पंत की ये सोच वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को बहुत पसंद आई। लारा ने ट्वीट कर लिखा कि बिल्कुल ऐसे ही ऋषभ पंत। उन पर हमला कर दो। स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते रहो। बता दें पंत ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक भी इंग्लैंड में ही लगाया था।


एकाग्रता की कमी से आउट हुए रोहित : लक्ष्मण

एक बार फिर रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर नहीं बना सके। वे सेट होने के बाद 36 रन पर आउट हो गए। पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित के विकेट को लेकर अहम बात कही है। लक्ष्मण ने कहा कि पुल शॉट रोहित के लिए सबसे अधिक रन बटोरने वाले शॉट में से एक है। वह एक पारंपरिक स्थिति में नहीं आता है, यही वजह है कि रोहित के ज्यादातर पुल शॉट हवा में चले जाते हैं। मुझे लगता है कि एकाग्रता में चूक हुई होगी। जब से सुबह का सत्र शुरू हुआ, रोहित और लोकेश राहुल के बीच कम से कम दो या तीन बार विकेटों के बीच दौड़ने को लेकर झिझक थी। इसलिए हो सकता है कि फोकस की कमी ने उन्हें वह शॉट खेलने के लिए प्रेरित किया। दुर्भाग्य से उनका शॉट फील्डर के हाथों में चला गया।