इंग्लैंड क्रिकेट टीम का बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। आईसीसी वनडे विश्व कप में बुरी तरह से पिटने के बाद अब उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ एक के बाद एक हार मिल रही है। ब्रैंडन किंग के नाबाद अर्धशतक और अलजारी जोसेफ की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 में इंग्लैंड को 10 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई।
इंग्लैंड ने टॉस जीत कर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और जल्द ही उसका स्कोर 4 विकेट पर 54 रन कर दिया। सलामी बल्लेबाज किंग ने ऐसे में 52 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए जबकि कप्तान रोवमैन पावेल ने 28 गेंद पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 50 रन बनाए जिससे वेस्टइंडीज ने 7 विकेट पर 176 रन का चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा किया। पावेल ने सैम कुरेन के एक ओवर में चार छक्के और एक चौका जड़ा। किंग ने अपनी पारी में आठ चौके और पांच छक्के लगाए। इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद और टाइमल मिल्स ने दो-दो विकेट लिए।
ब्रैंडन किंग को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। इस सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में वापसी कर रहे आंद्रे रसेल ने 10 गेंदों पर 14 रन बनाए। पहले टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच रहे रसेल इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। पहले टी20 में रसेल ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया था और इस मैच में वह दोनों तरह से फ्लॉप रहे। रसेल ने गेंदबाजी के दौरान चार ओवर में 44 रन लुटाए।
इंग्लैंड के लिए सैम करन ने 32 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मोईन अली ने 13 गेंदों पर नाबाद 22 रन, फिलिप साल्ट ने 23 गेंद पर 25 और विल जेक ने 21 गेंद पर 24 रनों का योगदान दिया। वेस्ट इंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने तीन विकेट झटके।