T20WC से पहले चोटिल हुए इंग्लैण्ड कप्तान जोस बटलर, पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर संशय

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान आईपीएल प्लेऑफ से पहले अपने देश लौट चुके हैं। इसका कारण यह रहा कि T20WC से पहले इंग्लैण्ड को पाकिस्तान के साथ एक टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर चोट का शिकार हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज में जोस बटलर को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके साथ ही यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या जोस बटलर T20WC में भाग ले पाएंगे या नहीं।

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 22 मई बुधवार को खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोस बटलर पहले मैच में खेल नहीं पाएंगे। साथ ही इस बात के आसार बेहद कम हैं कि जोस बटलर इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज में खेल पाएंगे। हालांकि, अभी तक इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि जोस बटलर को चोट कब और कहाँ लगी है। इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी न बटलर ने दी है और न ही इंग्लैण्ड क्रिकेट बोर्ड ने।

गौरतलब है कि पिछले दिनों आईपीएल के बीच जोस बटलर टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर अपने देश लौट गए। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर का प्लेऑफ से पहले इंग्लैंड लौटना बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं, अब इस दिग्गज बल्लेबाज के चोटिल होने की खबर सामने आ रही है।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला टी20 22 मई को हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 25 मई को एजबेस्टन में आमने-सामने होगी। जबकि इस सीरीज का तीसरा टी20 28 मई को कार्डिफ में खेला जाना है। वहीं, इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज का आखिरी टी20 30 मई को लंदन में खेला जाएगा। इसके बाद इंग्लैंड टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका रवाना होगी।