डोडा गणेश ने लगाई हरमनप्रीत की क्लास, हार के लिए युवा लड़की को दोषी ठहराना गलत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में करीबी मुकाबले में छह से हार का सामना करना पड़ा। तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर आ गई है और निर्णायक मैच अब 9 जनवरी को खेला जाना है। लो स्कोरिंग मैच काफी रोमांचक हो गया था, लेकिन 19वें ओवर में श्रेयांका पाटिल ने 17 रन लुटा डाले और इस तरह से भारत के हाथ से मैच फिसल गया था। मैच के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी श्रेयांका को इस हार के लिए दोषी ठहराया। श्रेयांका 21 साल की हैं और यह उनका महज पांचवां टी20 इंटरनेशनल मैच था। श्रेयांका ने पिछले महीने ही टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश ने हरमनप्रीत की क्लास लगाई है। उनका मानना है कि इस हार के लिए युवा लड़की को इस तरह से दोषी ठहराना सही नहीं है।

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा था, 'मुझे लगता है, हमने जो स्कोर खड़ा किया था, वह काफी नहीं था, लेकिन हमारी गेंदबाजों ने बढ़िया वापसी दिलाई थी, हम इस मैच को 19वें ओवर तक ले गए, यह सबसे बड़ा पॉजिटिव था, हमारे लिए। अगर श्रेयांका ने अच्छी गेंदबाजी की होती, तो इससे हमारे लिए बड़ा अंतर पैदा हो सकता था।' इस पर डोडा गणेश ने एक्स पर लिखा, 'इस तरह से 19 साल की लड़की को हार के लिए आगे कर देना ठीक बात नहीं है।'

इस टी20 सीरीज के सभी मैच मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकैडमी मैदान पर खेले जा रहे हैं। सीरीज के पहले मैच में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए छह विकेट से मैच अपने नाम किया। 18 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 116 रन था और जीत के लिए आखिरी दो ओवरों में 15 रनों की जरूरत थी। श्रेयांका पाटिल 19वें ओवर में 17 रन लुटा बैठीं और इस तरह से भारत को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा।