टीम इंडिया में ही नहीं आस्ट्रेलिया में भी हुआ T20 टीम में भेदभाव, तूफानी बल्लेबाज के स्थान पर अनुभवी को दी प्राथमिकता

क्रिकेट खेलने वाले विश्व के सभी देशों में इन दिनों भारत में खेली जा रही IPL प्रतियोगिता का चार्म नजर आ रहा है। इस प्रतियोगिता में जहाँ भारतीय खेलते नजर आते हैं वहीं विदेशी टीमों के खिलाड़ी पर अपने प्रदर्शन से क्रिकेट प्रशंसकों को प्रभावित करते नजर आ रहे हैं। IPL में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनका टीमों द्वारा आगे खेले जाने वाले मैचों में चयन होना एक आम बात हो गई है। लेकिन कभी-कभी बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को टीम में मौका नहीं मिल जाता है, जिसके लेकर सवाल उठने शुरू हो जाते हैं।

आगामी 2 जून से टी20 विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले देशों ने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। दो देशों को अपने टीम चयन को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। यह देश हैं भारत और आस्ट्रेलिया।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में रिंकू सिंह का सेलेक्शन ना होने पर दिग्गज क्रिकेटरों से लेकर आम क्रिकेटप्रेमियों तक लाखों लोगों ने चयनकर्ताओं पर सवाल उठाए। कहा गया कि भारत के लिए श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह के साथ अन्याय किया गया है। अब इसी प्रकार की प्रतिक्रिया आस्ट्रेलिया के टीम चयन को लेकर आ रही है। खासकर जैक फ्रेजर मैक्गर्क के बारे में।

ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर मैक्गर्क आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। 22 साल के मैक्गर्क इस टूर्नामेंट के 7 मैच में 309 रन (स्ट्राइक रेट 235) बना चुके हैं। इनमें 3 ऐसी फिफ्टी शामिल हैं, जो 50 से कम गेंदों पर बनाई गई हैं। अफसोस इस बात का है कि मैक्गर्क का यह प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर सका। न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हासन ने मैक्गर्क का चयन ना होने पर हैरानी जताई है।

दरअसल, चयनकर्ताओं के सामने अनुभवी ओपनर डेविड वॉर्नर या तूफानी बैटिंग करने वाले युवा ओपनर मैक्गर्क में से किसी एक को चुनने का विकल्प था। चयनकर्ताओं ने इनमें से अनुभव वाले विकल्प को चुना और डेविड वॉर्नर को टीम में शामिल किया। डेविड वॉर्नर टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप उनका आखिरी इंटरनेशनल इवेंट होगा। इसके बाद वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे।

गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर आईपीएल 2024 में अपनी छवि के मुताबिक नहीं खेल पाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने इसी वजह से उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया और उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के ही जैक फ्रेजर मैक्गर्क को मौका दिया। जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और ऑस्ट्रेलियन टीम में दावा ठोक दिया। वॉर्नर ने आईपीएल 2024 में 7 मैच में 167 रन (स्ट्राइक रेट 135) बनाए हैं।



आस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए जो टीम चुनी है, वो इस प्रकार है—

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, एश्टन एगर, पैट कमिंस, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।