IPL 2025: धोनी का जलवा, नई लय में दिखी चेन्नई – लखनऊ पर रोमांचक जीत से सीज़न की दूसरी सफलता

आईपीएल 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की। 14 अप्रैल को इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की क्लास और अनुभव ने जीत की पटकथा लिखी। धोनी ने अंत में आकर सिर्फ 11 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए और अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

मैच का रोमांच: नई रणनीति, नया नज़रिया

चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी और टीम में कुछ बदलाव भी किए। आर अश्विन और डेवोन कॉनवे की जगह शेख रशीद और जैमी ओवरटन को मौका दिया गया। शुरुआती ओवर में ही खलील अहमद ने मार्कराम को आउट कर लखनऊ को झटका दे दिया। इसके बाद अर्शुल कांबोज की गेंद पर निकोलस पूरन भी फंस गए — इस बार 'धोनी रिव्यू सिस्टम' ने कमाल किया।

ऋषभ पंत और मिचेल मार्श ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन पॉवरप्ले में टीम सिर्फ 42 रन ही जोड़ सकी। जडेजा ने मार्श को आउट किया, और फिर पंत के साथ आयुष बदोनी ने साझेदारी बनाने की कोशिश की। लेकिन धोनी ने बदोनी को चतुराई से स्टंप कर उनकी पारी का अंत किया।

नूर अहमद ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए अपने चार ओवरों में सिर्फ 13 रन दिए। वहीं, पंत ने पठिराना की गेंदों पर दो छक्के लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की — जो उनका 19 पारियों बाद पहला अर्धशतक था। आखिरी ओवर में धोनी की फुर्ती फिर देखने को मिली — पहले एक अंडरआर्म थ्रो से समद को रनआउट किया और फिर पंत का कैच पकड़कर आईपीएल में 200 विकेट पूरे किए।

चेन्नई की बल्लेबाज़ी: साहसिक शुरुआत और धोनी का फिनिश

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की नई ओपनिंग जोड़ी — रचिन और शेख रशीद ने आक्रामक शुरुआत की। पहले तीन ओवर में ही टीम ने 37 रन जोड़ लिए। रशीद ने डेब्यू मैच में आत्मविश्वास दिखाया और 27 रन बनाए। चेन्नई ने पावरप्ले में 59 रन बनाए — जो पिछले सात मैचों में तीसरी बार 50+ का स्कोर रहा।

रचिन को मार्कराम ने आउट किया और इसके बाद रवि बिश्नोई ने त्रिपाठी और जडेजा के विकेट लेकर LSG को मैच में वापस ला दिया। अंतिम पांच ओवरों में 56 रन चाहिए थे, तभी मैदान पर आए एमएस धोनी — और स्टेडियम में शोर बढ़ गया।

धोनी ने आते ही दो चौके लगाए और फिर एक हाथ से छक्का जड़कर बता दिया कि 'थाला' अभी भी खत्म नहीं हुए। अंतिम ओवर में दुबे और धोनी की जोड़ी ने ज़िम्मेदारी निभाई और आखिरी रन दुबे के चौके से आए। दुबे 43 रन बनाकर नाबाद रहे।

युवा जोश और अनुभव का मिला सही संतुलन


चेन्नई की इस जीत में युवाओं की भूमिका अहम रही — शेख रशीद और अर्शुल कांबोज जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को मजबूती दी। यही वह रणनीति है जो CSK को भविष्य के लिए तैयार कर रही है, जैसा उन्होंने 2020 में रुतुराज गायकवाड़ के साथ किया था।

पंत की वापसी, लेकिन LSG की मिडिल ऑर्डर में चिंता

लखनऊ के लिए सबसे बड़ी राहत ऋषभ पंत की फॉर्म में वापसी रही। लेकिन टीम की मिडिल ऑर्डर की कमजोरी एक बार फिर सामने आई। मार्श, मार्कराम और पूरन शुरुआती विकेट के तौर पर जल्दी चले गए, और नीचे के क्रम से कोई बड़ी पारी नहीं निकल सकी। अब टीम को उम्मीद करनी होगी कि बदोनी, समद और मिलर जैसे खिलाड़ी आगे बड़ी पारियां खेलें।

नया साल, नई उम्मीद

तमिल नववर्ष के मौके पर CSK ने अपने फैंस को जीत का तोहफा दिया। नई रणनीति, नए चेहरे और पुराने योद्धाओं की मौजूदगी ने यह दिखा दिया कि चेन्नई अभी भी मुकाबले में पूरी तरह से तैयार है।