कैप्टन कूल के संन्यास से बेखबर हैं CSK के कोच माइकल हसी, चाहते हैं धोनी IPL के कुछ सीजन और खेलें

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बारे में कहा जा रहा है कि यह उनका आखिरी IPL सीजन है। इसके बाद वे IPL से संन्यास लेने के साथ ही क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले चुके धोनी को अभी भी प्रशंसक मैदान पर उतरते और खेलते हुए देखना चाहते हैं। ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ उनके प्रशंसकों की चाह है, इसमें CSK के बैटिंग कोच माइकल हसी भी शामिल हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइकल हसी चाहते हैं एमएस धोनी आईपीएल के अगले कुछ और सीजन खेलें। हालांकि करोड़ों फैंस की तरह हसी भी एमएस धोनी के रिटायरमेंट के प्लान से अनजान हैं। एमएस धोनी ने पिछले सीजन फैंस से कहा था कि वह अगला सीजन (आईपीएल 2024) फैंस के लिए खेलने उतरेंगे। हालांकि जारी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को कुछ मैच और खेलने की उम्मीद है लेकिन ये पता नहीं चल सका है कि धोनी अगला सीजन खेलेंगे या नहीं।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घरेलू मैदान चेपॉक पर जारी सीजन का आखिरी मैच खेल लिया है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अगर प्लेऑफ में जगह बनाती है, तो एक बार फिर टीम को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा, क्योंकि क्वालिफायर-2 और फाइनल एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।


ESPN पर हसी से जब पूछा गया कि क्या धोनी अगले साल खेलेंगे? हसी ने जवाब दिया, ''इस समय जैसा आपका अनुमान है उतना ही मेरा। वह अपने फैसले को अपने तक रखते हैं। हमें उम्मीद है कि वह आगे खेलेंगे। वह अब भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह अच्छी तैयारी करता है।''

उन्होंने आगे कहा, ''वह कैंप में जल्दी आते हैं और काफी प्रैक्टिस करते हैं। वह वास्तव में पूरे सीजन में अच्छी लय में नजर आए। मुझे लगता है कि हमें बस चीजों के शारीरिक पक्ष से उसे मैनेज करने का प्रयास करना है। पिछले सीजन के बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी। इसलिए वह टूर्नामेंट के शुरुआती चरण से ही इसका प्रबंधन कर रहे हैं।''