काउंटी में ससेक्स के साथ लगातार तीसरे साल चेतेश्वर पुजारा का करार, टीम इंडिया से चल रहे हैं बाहर

टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा 2024 काउंटी सीजन में भी ससेक्स की टीम के साथ खेलते दिखेंगे। पुजारा का इस काउंटी टीम के साथ लगातारा तीसरे साल करार हुआ है। वह पहले सात मैच के लिए उपलब्ध होंगे। फिर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेनियल ह्यूज एक विदेशी खिलाड़ी के तौर पर टीम से जुड़ेंगे। वह टी20 ब्लास्ट से सीजन के अंत उपलब्ध रहेंगे। वह काउंटी चैंपियनशिप भी खेलेंगे।

ससेक्स ने 2024 के लिए वेस्टइंडीज के जायडन सील्स और ऑस्ट्रेलिया के नाथन मैकएंड्रयू को अपने साथ जोड़ा है। पुजारा ने अब तक ससेक्स के लिए 18 चैंपियनशिप मैच खेले हैं। उन्होंने 64.24 की औसत से 1,863 रन बनाए हैं। इसमें 8 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 2022 में डर्बीशायर के खिलाफ आया। उन्होंने 231 रन बनाए।

पुजारा का काउंटी में प्रदर्शन

टॉम हैन्स के साथ 351 रनों की साझेदारी की। उन्होंने दोहरा शतक भी बनाया। 2023 में पुजारा का सर्वोच्च स्कोर 151 रन ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ था। इसमें 20 चौके और 2 छक्के शामिल थे। पुजारा ने एक बयान में कहा, “मैंने पिछले कुछ सीजन में होव में अपने समय का आनंद लिया है और ससेक्स परिवार के साथ फिर से जुड़ने से ज्यादा खुशी कुछ नहीं हो सकती। मैं टीम से जुड़ने और इसकी सफलता में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।”

ह्यूज का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 36.90 का औसत

न्यू साउथ वेल्स ब्लूज और सिडनी सिक्सर्स के विस्फोटक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ह्यूज फरवरी में 35 वर्ष के हो जाएंगे। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में औसत 36.90 है। 137 पारियों में ह्यूज ने 26 अर्धशतक और आठ शतक बनाए हैं। उन्होंने 2017-18 और 2019-20 में दूसरा स्टीव वॉ मेडल जीता।

ह्यूज का टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड

ह्यूज ने एनएसडब्ल्यू ब्लूज मार्श वन-डे कप प्लेयर ऑफ द सीजन अवार्ड भी अपने नाम किया। टी20 क्रिकेट में ह्यूज ने 93 पारियों में 120.89 की स्ट्राइक रेट से 2,204 रन बनाए हैं। वह सिडनी सिक्सर्स टीम का हिस्सा रहे हैं जिसने 2020 और 2021 में लगातार बिग बैश लीग खिताब जीते हैं।