चैंपियंस ट्रॉफी: भारतीय टीम की घोषणा, रोहित होंगे कप्तान, मोहम्मद शमी की हुई वापसी, बुमराह का चयन फिटनेस पर निर्भर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार 18 जनवरी को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की।

टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका मिला है। शमी चोट की वजह से नवंबर, 2023 से टीम से बाहर थे।

BCCI ने वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में 15 मेंबर्स स्क्वॉड की जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर मौजूद रहे। रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे और शुभमन गिल उप कप्तान होंगे। वहीं जसप्रीत बुमराह को फिटनेस के आधार पर चुना गया है। अगरकर ने आईसीसी इवेंट के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की। हर्षित राणा इंग्लैंड श्रृंखला के लिए भारत के टेस्ट उप-कप्तान की जगह लेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई के 4 शहरों में होना है। इनमें लाहौर, कराची, रावलपिंडी और दुबई शामिल हैं। भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।

इंग्लैंड वनडे के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, यशस्वी जयसवाल , रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव