लगभग तीन दशकों बाद पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है, लेकिन सुरक्षा कारणों और आतंकी हमलों के खतरे के चलते इस टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पाकिस्तान में सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हो सका, और अब जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, तो इस पर आतंकी हमले का खतरा बढ़ गया है। खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, इस्लामिक स्टेट – खुरासान प्रांत (ISKP) समूह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को निशाना बना सकता है। भारतीय एजेंसियों ने भी पाकिस्तान को इस संभावित खतरे के बारे में आगाह किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ISKP के आतंकी विदेशी दर्शकों का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बना सकते हैं।
क्या है ISKP की साजिश?पाकिस्तान के खुफिया ब्यूरो ने अलर्ट जारी किया है कि ISKP आतंकी संगठन विशेष रूप से चीनी और अरब नागरिकों को निशाना बना सकता है। इस आतंकी समूह की नजर उन जगहों पर है जहां विदेशी पर्यटक और नागरिक अक्सर जाते हैं, जैसे कि बंदरगाह, हवाई अड्डे, कार्यालय, और आवासीय क्षेत्र।
क्या है इस्लामिक स्टेट – खुरासान प्रांत (ISKP)?ISKP इस्लामिक स्टेट (ISIS) की एक क्षेत्रीय शाखा है, जो दक्षिण-मध्य एशिया, विशेष रूप से अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय है। यह संगठन सलाफी जिहादी विचारधारा का अनुसरण करता है। हालांकि अब तक किसी आतंकी हमले की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस खतरे को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सफल आयोजन के लिए पाकिस्तान को कड़े सुरक्षा इंतजाम करने होंगे, ताकि इस तरह के संभावित खतरों से निपटा जा सके।