वॉर्मअप मैच से पहले टीम इंडिया ने लिया ट्रेनिंग सेशन में भाग, एक्सरसाइज के साथ खेला फुटबाल

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है। टीम इंडिया के पहले बैच में विराट कोहली को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी अमेरिका पहुंच गए हैं। रिपोर्ट की मानें तो कोहली 30 मई तक टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे। इसके साथ ही दूसरे बैच के खिलाड़ी भी अमेरिका पहुंच जाएंगे। टीम इंडिया को इस बार सिर्फ एक वार्म अप मैच बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून को खेलना है। भारतीय टीम ने बुधवार को पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान प्लेयर्स ने एक्सरसाइज के साथ फुटबॉल भी खेला। जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से शेयर किया है।

ट्रेनिंग सेशन में कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, विकेटकीपर संजू सैमसन, ऋषभ पंत, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी नजर आए। भारतीय क्रिकेटरों का पहला बैच 25 मई को न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुआ था जबकि दूसरा जत्था 26 मई को आईपीएल 2024 फाइनल के बाद रवाना हुआ। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बाद में टीम से जुड़ेंगे। वह आईपीएल के बाद मिनी ब्रेक पर हैं।

भारतीय टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने कहा, हम परसों ही यहां आए और हमने अपनी रूटीन को आसान बनाया। हमारा मकसद फिलहाल टाइम जोन के हिसाब से ढलना था। आज हम अपना पहला ग्राउंड सेशन कर रहे हैं। वहीं, बुमराह ने कहा, ''हमने अभी तक क्रिकेट नहीं खेला है। आज हम यहां सिर्फ टीम एक्टिविटी के लिए आए हैं। उम्मीद है कि यह अच्छा रहेगा। मौसम वाकई अच्छा है और टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है।

टीम भारत:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
रिजर्व प्लेयर्स:
शुभमन गिल, आवेश खान, रिंकू सिंह, खलील अहमद।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का ग्रुप शेड्यूल

भारत बनाम आयरलैंड - 5 जून न्यूयॉर्क में

भारत बनाम पाकिस्तान - 9 जून न्यूयॉर्क में

भारत बनाम यूएसए - 12 जून न्यूयॉर्क में

भारत बनाम कनाडा - 15 जून फ्लोरिडा में