विश्व कप शुरू होने से पहले PCB ने की 3 वर्षीय केन्द्रीय अनुबंध की घोषणा, 200 प्रतिशत बढ़ाई खिलाड़ियों की सैलरी

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाबर आजम की कप्तानी में भारत पहुंच चुकी है और यहाँ उसे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेना है। इस वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने केंद्रीय अनुबंध की घोषणा कर दी है जिसमें कप्तान बाबर आजम, मो. रिजवान और शाहीन अफीरीद की सैलरी में 200 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

PCB ने तीन वर्षीय केंद्रीय अनुबंध की घोषणा की है और खिलाड़ियों को सैलरी के अलावा आईसीसी से जो राजस्व प्राप्त होगा उसका भी एक हिस्सा दिया जाएगा। इससे पहले 30 जून को खिलाड़ियों का अनुबंध समाप्त हो गया था और उसके बाद खिलाड़ियों और पीसीबी के बीच गतिरोध बना हुआ था जिसमें खिलाड़ी आईसीसी से बोर्ड को मिलने वाले राजस्व में भी अपना हिस्सा मांग रहे थे।

खिलाड़ियों के लिए जो तीन साल का अनुबंध बनाया गया है वह एक जुलाई 2023 से ही प्रभावी होगा, लेकिन बोर्ड का कहना है कि हर एक साल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी। पीसीबी ने एक बयान जारी किया और कहा कि 25 खिलाड़ियों को इसमें जगह दी गई है और आईसीसी के राजस्व का एक हिस्सा भी इसमें शामिल होगा। ऐसा पहली बार हुआ है जब पीसीबी ने टेस्ट और सीमित प्रारूप के खिलाड़ियों के अनुबंधों का वियल कर दिया है।

बोर्ड का कहना है कि ऐसा करने का उद्देश्य निष्पक्ष और पारदर्शी चयन प्रक्रिया को बढ़ावा देना है। खिलाड़ियों को चार श्रेणी में बांटा गया है और ए श्रेणी के खिलाड़ियों की सैलरी में 200 फीसदी का इजाफा किया गया है। एस कैटेगरी में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसमें कप्तान बाबर आजम, मो. रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी शामिल हैं। वहीं बी कैटेगरी के खिलाड़ियों की सैलरी में 144 फीसदी, सी कैटेगरी को 135 फीसदी जबकि डी कैटेगरी के खिलाड़ियों की सैलरी में 127 फीसदी का इजाफा किया गया है।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध

श्रेणी ए: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी

बढ़ोतरी: 202 फीसदी

श्रेणी बी:
फखर जमां, हारिस राऊफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह और शादाब खान

बढ़ोतरी: 144 फीसदी

श्रेणी सी: इमाद वसीम और अब्दुल्ला शफीक

बढ़ोतरी: 135 फीसदी

श्रेणी डी: फहीम अशरफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, एहसानुल्लाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहनवाज दहानी, शान मसूद, उसामा मीर और जमान खान।

बढ़ोतरी: 127 फीसदी