T20WC 2024 कई उतार चढ़ाव के दौर गुजरा। 20 टीमों के मध्य खेली गई इस प्रतियोगिता का समापन दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत के फाइनल मैच के बाद हुआ, जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर 7 रन की रोमांचक जीत दर्ज करते हुए दूसरी बार T20WC की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इससे पहले 2007 में पहली बार आयोजित हुई इस प्रतियोगिता को भारत ने जीता था, तब यह कारनामा करने वाले टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी थी, जबकि इस बार कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी।
इस बार इस प्रतियोगिता से कई छोटी टीमों ने अपने खेल प्रदर्शन से हैरान किया। इनमें पहली किसी ICC प्रतियोगिता में शामिल होने वाला देश USA भी था, जो इस प्रतियोगिता का वेस्ट इंडीज के साथ सह मेजबान था। इस टीम ने अपने खेल से संकेत दिया है कि वह भविष्य में क्रिकेट में लम्बी छलांग लगायेगा। वहीं दूसरी ओर दिग्गज टीम पाकिस्तान के खेल को देख महसूस हुआ कि क्रिकेट के क्षेत्र में पाकिस्तान अब पूरी तरह से पिछड़ने लगा है।
पाकिस्तानी टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि खिताब जीतना तो दूर टीम दूसरे राउंड के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई। पाकिस्तानी टीम में मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम संन्यास के बाद खास तौर से टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए आए थे। लेकिन पाकिस्तान का ये दांव बुरी तरह से फ्लॉप रहा। टीम एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पाई और खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।
ग्रुप मैचों में ही दौरे से बाहर हुई पाकिस्तानपाकिस्तानी टीम टीम ग्रुप-ए में शामिल थी। इस ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा अमेरिका, भारत, कनाडा और आयरलैंड की टीमें शामिल थीं। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि पाकिस्तान और भारत इस ग्रुप से अगले राउंड में पहुंचेंगे। लेकिन पाकिस्तान को अपने पहले मैच में ही अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में करारी हार झेलनी पड़ी। इससे टीम का मनोबल टूट गया। फिर पाकिस्तानी टीम को भारत ने 6 रनों से धूल चटाई और वह अगले राउंड में नहीं पहुंच पाई। पाकिस्तानी टीम ने इसके बाद कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ लगातार दो मैच जरूर जीते, लेकिन उनसे टीम को फायदा नहीं हुआ। पाकिस्तानी टीम ग्रुप-ए में तीसरे नंबर पर रही।
ICC ने हर ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.06 करोड़ रुपये दिए हैं। इसके अलावा सुपर-8 तक हर मैच जीतने पर 25.9 लाख रुपये दिए हैं। ऐसे में पाकिस्तानी टीम को दो मैच जीतने पर 51.8 लाख रुपये और ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने के लिए 2.06 करोड़ रुपये दिए गए हैं। यानी पाकिस्तानी टीम को लगभग 2.58 करोड़ रुपये मिले हैं।
अमेरिकी टीम को मिले पाकिस्तानी टीम से ज्यादा पैसेदूसरी तरफ अमेरिकी टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेला और अच्छे प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। अमेरिका ने अपने पहले मुकाबले में कनाडा को हराया। इसके बाद पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को सुपर ओवर में हरा दिया था। टीम ने सुपर-8 में भी जगह बनाई थी। पर सुपर-8 में अमेरिका ने एक भी मैच नहीं जीता था। ICC ने सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमों को 3.18 करोड़ रुपये दिए हैं। ऐसे में अमेरिका को सुपर-8 में पहुंचने के लिए 3.18 करोड़ रुपये और दो मैच जीतने पर 51.8 लाख रुपये मिले हैं। अमेरिका को कुल 3.70 करोड़ रुपये मिले हैं। जो कि पाकिस्तान से ज्यादा हैं। अमेरिका के पैसे इस वजह से भी ज्यादा हो गए हैं, क्योंकि टीम सुपर-8 राउंड में पहुंची थी।