RR के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर पर BCCI ने लगाया जुर्माना, किया बल्ले से विकेट पर गेंद मारने का प्रयास

राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार मिली। इस हार के साथ ही संजू सैमसन की टीम का आईपीएल का यह सीजन समाप्त हो गया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर हुए मुकाबले में राजस्थान को 36 रनों से हार झेलनी पड़ी। हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज हेटमायर को BCCI का कहर भी झेलना पड़ा। BCCI ने उनके ऊपर मैच फीस का 10% जुर्माना लगा दिया।

शिमरोन हेटमायर अपराध स्वीकार कर लिया और उन पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया। जुर्माना पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और दूसरे क्वालीफायर के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने लगाया। हेटमायर ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। उन्होंने अपराध स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार किया। आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।

बीसीसीआई ने हेटमायर पर जुर्माने की वजह नहीं बताई है। लेकिन माना जा रहा है कि हेटमायर ने विकेट पर बल्ला मारा था और इसी वजह से उन पर जुर्माना लगाया है। हेटमायर 14वें ओवर में आउट होने के बाद झल्ला गए थे। अभिषेक शर्मा की आगे की गेंद को हेटमायर ने बैकफुट पर जाकर कट करने की कोशिश की। वह चूक गए और गेंद विकेट पर जा टकराई। हेटमायर ने निराश होकर बल्ले से विकेटों पर गेंद मारने की कोशिश की और फिर मैदान से बाहर चले गए। उन्होंने 10 गेंदों पर 4 रन बनाए थे।


मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने नौ विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। ये रन हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड और राहुल त्रिपाठी के बल्ले से निकले। जवाब में राजस्थान रॉयल्स सात विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल ने मुख्य योगदान दिया। शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुल पांच विकेट लेने में सफल रहे। 26 मई को फाइनल में हैदराबाद की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी।