BCCI ने घोषित की इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम, आश्वर्यजनक है ध्रुव जुरेल का चुनाव

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए शुक्रवार देर रात 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम अनकैप्ड क्रिकेटर ध्रुव जुरेल का है, जिन्हें घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया गया है। केएल राहुल और केएस भरत के साथ इस स्क्वॉड में शामिल ध्रुव जुरेल तीसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। अभी तक उन्हें अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका नहीं मिल सका है। उम्मीद की जा रही है कि ध्रुव जुरेल इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं। ईशान किशन को फिर नजरअंदाज किया गया है तो चोट के चलते मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को भी जगह नहीं मिली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में चुनी गई 16 सदस्यीय स्क्वॉड में तीन विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल और केएस भरत के साथ ध्रुव जुरेल को भी चुना गया है। बता दें कि ये टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू होगी।

172 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से आईपीएल में कूटे रन

23 वर्षीय ध्रुव आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। इसके साथ ही वह उत्तर प्रदेश और शेष भारत के लिए भी खेल चुके हैं। ध्रुव जुरेल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 19 पारियों में 790 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। लिस्ट ए के 10 मैच में वह 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं, ध्रुव ने आईपीएल में अब तक 13 मैच की 11 पारियों में 21.71 के औसत और 172.73 के धांसू स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए चयनित भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान।

इंग्लैंड टीम स्क्वॉड

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट- 25-29 जनवरी, हैदराबाद

दूसरा टेस्ट - 2-6 फरवरी, विजाग

तीसरा टेस्ट - 15-19 फरवरी, राजकोट

चौथा टेस्ट - 23-27 फरवरी, रांची

5वां टेस्ट - 7-11 मार्च, धर्मशाला