नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले अब बेहद रोचक होते जा रहे हैं और हर टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगा रही है। भारत और न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त थोड़ी अच्छी स्थिति में दिख रही है, लेकिन आगे क्या होगा इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेले गए 18 मैचों तक की अगर बात करें तो गोल्डन बैट की होड़ में इस वक्त पाकिस्तान के बल्लेबाज मो. रिजवान साथ ही भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली में कड़ी टक्कर चल रही है। रिजवान ने रोहित और कोहली को पीछे छोड़ा
इस वर्ल्ड कप में खेले गए 18 मैचों तक अगर सबसे ज्यादा रन बनाने की बात की जाए तो मो. रिजवान शीर्ष पर पहुंच गए हैं और उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली तक को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि पाकिस्तान की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है और इस टीम को पिछले चार मैचों में दो में हार और दो में जीत मिली है, लेकिन रिजवान का बल्ला चल रहा है और वह टीम के लिए रन बनाने में सफल हो रहे हैं। रिजवान ने 4 मैचों में 98 की बेहतरीन औसत के साथ 294 बनाए हैं तो वहीं इतने ही मैचों में रोहित शर्मा ने 66.25 की औसत से 265 तो विराट कोहली ने 129.50 की औसत के साथ 259 रन बनाए हैं।
लगातार फ्लॉप हो रहे हैं बाबर आजम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम अपनी टीम के लिए रन बनाने में लगातार फेल हो रहे हैं। पिछले 4 मैचों में उन्होंने भारत के खिलाफ जरूर 50 रन की पारी खेली थी, लेकिन इसके अलावा अन्य तीन मुकाबलों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। बहरहाल स्थिति यह है कि वह इस वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 15 बैट्समैन में भी शामिल नहीं हैं। इस वर्ल्ड कप में अब तक खेले 4 मैचों में उन्होंने 5, 10, 50 और 18 रन की पारी खेली है। बाबर जिस कद के बल्लेबाज हैं उसे देखते हुए इस वनडे वर्ल्ड कप में उनकी शुरुआत काफी खराब कही जाएगी। वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज (18 मैचों तक)