पूर्व भारतीय कप्तान का 29 साल की उम्र में निधन, द्रविड़ होंगे अगले कोच, ये हैं IPL-14 के अवार्ड विजेता

क्रिकेटप्रेमियों के लिए एक दुखभरी खबर सामने आई है। भारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान अवि बरोट का मात्र 29 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। अवि घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते थे। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने उनके निधन की जानकारी दी है। अवि दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज थे। वे पार्ट टाइम ऑफ्र बेक बॉलिंग भी करते थे। उन्होंने 38 फर्स्ट क्लास मैच में एक शतक व 9 अर्धशतक की मदद से 1547, 38 लिस्ट ए मैच में 8 अर्धशतक की बदौलत 1030 और 20 टी20 में एक शतक व पांच अर्धशतक की मदद से 717 रन बनाए थे।

वे 2019-20 में फाइनल में बंगाल को हराकर रणजी ट्रॉफी जीतने वाली सौराष्ट्र टीम का भी हिस्सा थे। इसके अलावा बरोट 2015-16 और 2018-19 में उपविजेता रही टीम में भी थे। अवि ने इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20 टूर्नामेंट) में गोवा के खिलाफ शतक भी लगाया था। अवि ने 53 गेंद पर ही 11 चौकों व 7 छक्कों के सहारे 122 रन ठोके थे। 2010-11 में कूच बिहार ट्रॉफी में गुजरात की तरफ से चार शतक और तीन अर्धशतक लगाने के बाद अवि को बीसीसीआई ने अंडर-19 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया था।

द्रविड़ 2023 के वनडे विश्व कप तक रहेंगे टीम इंडिया के कोच

दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज रहे ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच होंगे। वे टी20 विश्व कप के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह सहित बीसीसीआई के अधिकारियों ने दुबई में द्रविड़ से मुलाकात की। लंबी बातचीत के बाद द्रविड़ सहमत हो गए। 48 वर्षीय द्रविड़ साल 2023 वनडे विश्व कप तक कोच रहेंगे। उन्हें सैलरी के 10 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा पूर्व तेज गेंदबाज पारस म्हाम्ब्रे को गेंदबाजी कोच चुना गया है। उनका कार्यकाल भी साल 2023 तक रहेगा। टी20 विश्व कप के बाद कोच रवि शास्त्री की विदाई हो जाएगी।

गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है। आपको बता दें कि द्रविड़ ने जुलाई में श्रीलंका दौरे पर टी20 व वनडे सीरीज खेलने गई भारतीय टीम में कोच की भूमिका निभाई थी। द्रविड़ को अक्टूबर 2005 में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। दो साल बाद सितंबर 2007 में उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया। मार्च 2012 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। द्रविड़ फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के अध्यक्ष हैं। वे 2016 से 2019 तक अंडर-19 और इंडिया ए टीमों के मुख्य कोच थे।


आईपीएल-14 में इन खिलाड़ियों ने जीता दिल, रुतुराज को ओरेंज कैप और...

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर जीता। चेन्नई को 20 करोड़ तथा कोलकाता को 12.5 करोड़ की इनामी राशी मिली। आरसीबी के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट व गेम चेंजर ऑफ द सीजन चुना गया। उन्होंने सर्वाधिक 32 विकेट लेकर पर्पल कैप भी अपने नाम की। वे सीजन की एकमात्र हैट्रिक बनाने में सफल रहे। चेन्नई के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ सर्वाधिक रन जुटाकर ऑरेंज कैप विजेता और इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन बने। रुतुराज ने एक शतक व चार अर्धशतक की मदद से 635 रन बटोरे।

केकेआर के बाएं हाथ के ओपनर वेंकटेश अय्यर पॉवर प्लेयर ऑफ द सीजन, 30 छक्कों के साथ पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल को सर्वाधिक सिक्सर, दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के कैरेबियाई बल्लेबाज शिमरोन हेतमायेर (स्ट्राइक रेट-168) सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन, पंजाब किंग्स के रवि बिश्नोई कैच ऑफ द सीजन (सुनील नरेन का कैच) तथा राजस्थान रॉयल्स को फेयर प्ले अवार्ड मिला। सीएसके के ओपनर फाफ डु प्लेसिस (86 रन) प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। प्लेसिस से पहले विदेशी खिलाड़ी के रूप में कीरोन पोलार्ड (2013), बेन कटिंग (2016), शेन वाटसन (2018) और ट्रेंट बोल्ट (2020) ही फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे हैं। प्लेसिस ने टूर्नामेंट में 633 रन बनाए और दूसरे नंबर पर रहे। तीसरे नंबर पर राहुल रहे। गेंदबाजी में आवेश खान दूसरे व जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर रहे।