बेलारूस की अरीना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 अपने नाम कर लिया है। अरीना सबालेंका ने खिताबी मुकाबले में चीन की झेंग किनवेन को हराया। इस तरह अरीना सबालेंका अपने टाइटल को डिफेंड करने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलियन ओपन में साल 2013 के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब वीमेंस सिंगल्स में किसी प्लेयर ने अपना टाइटल डिफेंड किया हो। 2013 ऑस्ट्रेलियन ओपन एक टेनिस टूर्नामेंट था जो 14 से 27 जनवरी 2013 तक मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न पार्क में हुआ था। यह ऑस्ट्रेलियन ओपन का 101 वां संस्करण था। महिला एकल के फाइनल में इस खिताब को विक्टोरिया अजारेंका ने अपने नाम करने में सफलता प्राप्त की थी।
इससे पहले अरीना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 खिताब जीता था। खिताबी मुकाबले में अरीना सबालेंका ने झेंग किनवेन को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया। दोनों के बीच यह मुकाबला 1 घंटे 16 मिनट तक चला। वहीं, अरीना सबालेंका की जीत के साथ ही झेंग किनवेन का सपना टूट गया है।
मिलेंगे इतने करोड़दरअसल, चीन की झेंग किनवेन पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल तक पहुंची थी। लेकिन बेलारूस की अरीना सबालेंका अपना टाइटल डिफेंड करने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली अरीना सबालेंका को इनामी राशि के तौर पर 17.10 करोड़ रुपए मिलेंगे, जबकि खिताबी मुकाबले में हारने वाली यानी रनर अप झेंग किनवेन को 12.20 करोड़ रुपए मिलेंगे।
आसान नहीं था झेंग किनवेन को हरानाऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 जीतने के बाद अरीना सबालेंका ने कहा कि मेरे लिए पिछले कुछ सप्ताह अच्छे गुजरे हैं। मैंने सोचा नहीं था कि मैं दोबारा ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत पाउंगी। यह वास्तव में अविश्वसनीय है... हालांकि, इसके अलावा ऑस्ट्रेलियन ओपन विनर अरीना सबालेंका ने अपने विपक्षी खिलाड़ी चीन की झेंग किनवेन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि फाइनल में हराना आसान नहीं है। लेकिन झेंग किनवेन बेहतरीन प्लेयर हैं। वह आगामी दिनों में कई फाइनल खेलने जा रही हैं।