राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी से हट सकता है आस्ट्रेलिया, पैसा की किल्लत नहीं यह है वजह

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया 2026 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी से हट सकता है और उसके खेल अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय महासंघ को अन्य देशों की दावेदारी पर विचार करने के लिए कह दिया है। राष्ट्रमंडल खेल ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी क्रेग फिलिप्स ने गोल्ड कोस्ट के मेजबानी से हटने के बाद सोमवार को यह टिप्पणी की। इससे पहले जुलाई में विक्टोरिया प्रांत मेजबानी से हट गया था। आर्थिक कारणों से नहीं सरकार से मदद नहीं मिलने के कारण ऐसा हो रहा है।

फिलिप्स ने कहा कि आस्ट्रेलिया अभी मेजबानी से पूरी तरह नहीं हटा है, लेकिन राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (CGF) को अन्य विकल्पों पर भी गंभीरता से विचार करना चाहिए। फिलिप्स ने ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएट प्रेस से कहा,‘‘हमने (सीजीएफ को) संकेत दिया है और ऐसा करने में उन्हें हमारा पूरा समर्थन मिलेगा।’’

फिलिप्स ने क्या कहा?

फिलिप्स ने कहा, “खेलों की मेजबानी करना हमारी प्राथमिकता है और हम ऐसा करने की कोशिश करेंगे, लेकिन अगर उनके पास बेहतर विकल्प हैं तो फिर उन्हें उन पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।’’ गोल्ड कोस्ट के मेयर टॉम टेट ने रविवार को कहा था कि उन्हें सरकार से समर्थन नहीं मिल रहा है और इसलिए वह राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी नहीं कर सकते हैं।


गोल्ड कोस्ट ने 2018 में की थी मेजबानी

गोल्ड कोस्ट ने इससे पहले 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी। उसके अलावा पर्थ ने भी 2026 की प्रतियोगिता की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाई थी। टेट ने कहा, ” हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। हमारा दृष्टिकोण राज्य या संघीय सरकारों के दृष्टिकोण से मेल नहीं खाता है। ”

ऑस्ट्रेलिया के बाहर तीन वेन्यू ने खेलों की मेजबानी में रुचि व्यक्त की


गोल्ड कोस्ट ने कहा कि 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स से करदाताओं पर बोझ नहीं पड़ेगा। विक्टोरिया को मूल रूप से 2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी दी गई थी, लेकिन योजना के हिसाब से ज्यादा खर्च का हवाला देते हुए इस साल की शुरुआत में इसे वापस ले लिया गया। ऑस्ट्रेलिया के बाहर तीन वेन्यू ने खेलों की मेजबानी में रुचि व्यक्त की है, जिन्हें अब 2027 की शुरुआत तक स्थगित किए जाने की संभावना है।