विश्व कप के फाइनल में भारत की हार को लेकर अब इस क्षेत्र के दिग्गजों की टिप्पणियाँ सामने आने लगी हैं। मीडिया में सुबह से पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएँ भारतीय प्रशसंकों को टीस पहुँचाती नजर आ रही हैं, वहीं अब भारतीय क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज रहे संदीप पाटिल ने भी टीम इंडिया की हार पर अपनी राय व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि आस्ट्रेलिया ने हमें खेल के हर क्षेत्र में मात दी। वही असली विश्व विजेता हैं हम तो चोकर्स हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी संदीप पाटिल का कहना है कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हमें चारों खाने चित कर दिया। तीसरी बार खिताब जीतने के सपने को लेकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर रिकॉर्ड छठी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। भारतीय टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची थी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल का टिकट कटाया था लेकिन फाइनल में टीम इंडिया दबाव नहीं झेल पाई और पूरी तरह से बिखर गई।
भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के 137 और मार्नस लैबुशेन के नाबाद 58 रन के दम पर मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया। संदीप पाटिल ने न्यूज18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, हमने जिस तरह से लगातार 10 मैच जीतने के बाद फाइनल में एंट्री मारी थी और इस खिताबी मुकाबले में हमने जिस तरह से प्रदर्शन किया, उसे देखकर तो यही कह सकता हूं कि जो नाम हमने क्रिकेट में साउथ अफ्रीका को दिए हैं, तो आज हमें कहना पड़ेगा कि इंडिया भी चोकर्स ही है।
कंगारुओं ने हमें चारों खाने चित कर दियाऑस्ट्रेलिया ने सभी डिपार्टमेंट में भारतीय टीम को दोयम साबित किया। कंगारुओं ने फील्डिंग में 20 से 25 रन बचाए। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में धांसू प्रदर्शन किए। बकौल संदीप पाटिल, उन्होंने हमें चारों खाने चित कर दिया। बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग सभी डिपार्टमेंट में पछाड़ा। उन्होंने भारत को मौका ही नहीं दिया।
टीम इंडिया का ICC खिताब जीतने का इंतजार बढ़ाटीम इंडिया का इसके साथ ही 10 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार और लंबा हो गया। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के तौर पर आईसीसी टूर्नामेंट जीता था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताबी मुकाबले में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। विराट कोहली और केएल राहुल जरूर हाफ सेंचुरी जड़ने में सफल रहे लेकिन वह जीत के लिए नाकाफी थे।