पाकिस्तान को हरा आस्ट्रेलिया ने जीती टेस्ट सीरीज, पैट कमिंस ने चटकाए 10 विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 79 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में 14 से 17 दिसंबर के बीच खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट मैच 360 रन से जीता था। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट सिडनी में 3 से 7 जनवरी 2024 के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। पाकिस्तान ने अब तक एक बार भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान एक समय जीत की ओर बढ़ता दिख रहा था, लेकिन पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के कहर बरपाती गेंदों के सामने उसके पुछल्ले बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। पाकिस्तान के आखिरी पांच विकेट महज 18 रन के भीतर गिरे।

बेकार गया शान मसूद और आगा सलमान का प्रयास

पैट कमिंस ने मैच की दोनों पारियों में 5-5 विकेट लिए। इस तरह से उन्होंने 10 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। वहीं दूसरी ओर मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। पाकिस्तान की ओर कप्तान शान मसूद और आगा सलमान ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिलने के कारण उनका सपना टूट गया।

मसूद और सलमान के अलावा पूर्व कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने भी टीम को जिताने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए। बाबर आजम 4 चौके की मदद से 79 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने बोल्ड किया।

रिजवान को आउट दिए जाने पर मचा सोशल मीडिया पर बवाल

मोहम्मद रिजवान 3 चौके और एक छक्के की मदद से 62 गेंद में 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने लपका। रिजवान के कैच को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल भी मचा। लक्ष्य का पीछा करते समय रिजवान संभावित नायक के रूप में सामने आ रहे थे, लेकिन कमिंस की तेज बाउंसर को चकमा देने के प्रयास में उन्हें विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया गया।

पैट कमिंस प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने पहली पारी में 48 और दूसरी पारी में 49 रन देकर 5-5 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क ने 13.2 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मिचेल स्टार्क को पहली पारी में एक भी विकेट नहीं मिला था। पाकिस्तान टीम 1995 के बाद से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट मैच नहीं जीती है।