नई दिल्ली। एशियन गेम्स 2023 में पुरुष क्रिकेट टी20 फाइनल में भारत ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। हांगझू में बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका, जिसके बाद टीम इंडिया को उच्च वरीयता के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया। महिला क्रिकेट के बाद भारत ने मेन्स क्रिकेट में भी गोल्ड मेडल जीत लिया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी।
अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 112 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे कि तभी बारिश ने खेल रोक दिया। इसके बाद खेल दोबारा शुरू ही नहीं हो सका और भारत को विजेता घोषित कर दिया गया।
एशियाड 2023 में भारत का यह 23वां गोल्ड मेडल है। कुल मेडल की संख्या 102 हो गई है। क्रिकेट में आज दूसरा मुकाबला ब्रॉन्ज मेडल के लिए भी खेला गया, जहां बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीट दिया। उस मैच का नतीजा भी डकवर्थ लुईस नियम के तहत निकला था। दोनों मैच हांगझू स्थित पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड पर खेले गए थे।
महज 9 के स्कोर पर दोनों ओपनर पवेलियन लौटेभारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। उसे दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ही महज 5 रन के स्कोर पर शिवम दुबे ने सलामी बल्लेबाज जुबेद अकबरी को अर्शदीप के हाथों कैच कराकर पहला झटका दिया।
जुबेद 8 गेंदों में सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर दूसरे ओपनर मोहम्मद शहजाद को विकेट के पीछे जीतेश शर्मा के हाथों लपकवाकर दूसरा झटका दिया। शहजाद ने 6 गेंदों पर 4 रन बनाए।
52 रन पर आधी टीम पवेलियन लौटीअफगानी टीम का स्कोर 12 रन पर ही पहुंचा था कि रवि बिश्नोई की थ्रो पर नूर अली जादरान भी सिर्फ 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद शाहीदुल्लाह कमाल और अफसर जजई के बीच 37 रन की छोटी सी साझेदारी हुई, जिसे रवि बिश्नोई ने ब्रेक किया। रवि ने जजई को 10वें ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर 49 के स्कोर पर चौथा झटका दिया।
जजई ने 20 गेंद पर 15 रन बनाए। इसके बाद 5वां विकेट करीम जनत (1) के रूप में 52 के स्कोर पर गिरा। करीम को शाहबाज अहमद ने क्लीन बोल्ड किया। अफगानिस्तान की पारी 18.2 ओवर में 112 रन पर ही पहुंची थी कि बारिश शुरू हो गई। लगातार बारिश के बाद मैच रद्द कर दिया गया और भारत को विजेता घोषित कर दिया गया।
इस नियम के तहत जीता भारतएशियन गेम्स 2023 के नियमानुसार, बारिश के चलते मैच रद्द होने की स्थिति में हाई रैंकिंग वाली टीम को विजयी घोषित किया जाता है। रैंकिंग में टीम इंडिया अफगानिस्तान से कहीं आगे है, इसलिए बारिश के कारण मैच रद्द होने पर भारत गोल्ड मेडल मिला है तो अफगानिस्तान की टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है।