पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक हार के बाद गड़े मुर्दे उखड़ने शुरू हो गए हैं। इसकी शुरूआत शाहिद अफरीदी की एक सोशल मीडिया पोस्ट से हुई जिसमें उन्होंने वर्तमान टीम की तुलना 2009 की पाकिस्तान टीम से कर दी। अफरीदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि तब के कप्तान यूनुस खान से टीम खफा थी। इसके बावजूद यूनुस की कप्तानी में टीम ने इतिहास रच दिया था। अब इसी सोशल मीडिया में शाहिद अफरीदी, यूनुस खान, मोहम्मद यूसुफ (यूसुफ योहाना), शोएब मलिक, कामरान अकमल, उमर अकमल के पुराने दावे वायरल हो गए हैं, जिसमें जूतमपैजार की स्थिति सी बनी दिखती है।
शाहिद अफरीदी के इस पोस्ट के बाद यूनुस खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें यूनूस कह रहे हैं कि वे अफरीदी ही थे, जिन्होंने उनके खिलाफ अभियान चलाया था। यूनुस कहते हैं कि शाहिद अफरीदी ने उनके खिलाफ साथ देने के लिए साथियों को कुरान की कसम खिलाई थी।
दिलचस्प बात यह है कि यह कुरान टीम का ही एक युवा साथी खुद उनसे ही मांगकर ले गया था। इस पर एंकर कहता है कि क्या वह युवा खिलाड़ी उमर अकमल थे। यूनुस इस पर हां या ना नहीं कहते, लेकिन यह जरूर कहते हैं कि आप देख लीजिए कि जो खिलाड़ी कुरान लेकर गया, वह आज किस दशा में है।
यूनुस खान और शाहिद अफरीदी के इस विवाद से जुड़े कई और खिलाड़ियों के बयान वायरल हैं। इनमें से एक में मोहम्मद यूसुफ बताते हैं कि यूनुस से प्रॉब्लम मिस्बाह उल हक को थी। दोनों के बीच एक मैच में धीरे खेलने को लेकर बहस भी हुई थी।
यूसुफ इसी वीडियो में बताते हैं कि शाहिद अफरीदी से कुरान की कसम खिलाने का आइडिया शोएब मलिक का था। मलिक ने कहा था कि अफरीदी से कसम खाने को कहा जाए ताकि वह बाद में मुकर ना जाए। इसीलिए सबने कुरान पर हाथ रखा था कि कोई पलट ना जाए।
कामरान अकमल का वीडियो भी इस मसले पर वायरल है। कामरान अकमल बताते हैं कि बात तो यह हुई थी कि चेयरमैन (पीसीबी) के पास चलकर बताया जाए कि टीम के खिलाड़ी कप्तान यूनुस से खफा हैं। बात कप्तानी चेंज कराने को लेकर नहीं थी, बात सिर्फ एटीट्यूड ठीक कराने की थी।