CSK से मिली हार के बाद ऋषभ पंत को खल रही रवि बिश्नोई का चौथा ओवर न करवाने की चूक

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में CSK ने 167 रनों का लक्ष्य 19.3 ओवर में हासिल कर लिया और लगातार पांच हार के बाद टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस हार के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने माना कि रवि बिश्नोई से उनका चौथा ओवर न कराना टीम को भारी पड़ गया।

रवि बिश्नोई लखनऊ की ओर से सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए, जिन्होंने अपने तीन ओवरों में दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्होंने राहुल त्रिपाठी (9) और रवींद्र जडेजा (7) को आउट कर LSG को वापसी का मौका जरूर दिया था, लेकिन 13वें ओवर के बाद उन्हें गेंदबाजी पर नहीं लाया गया, जिससे हर कोई हैरान रह गया। शिवम दुबे और एमएस धोनी ने इसके बाद मैच को एकतरफा बना दिया।

प्लान था लेकिन मौका नहीं मिला


मैच के बाद पंत ने कहा, “हमें लगा कि हम 10-15 रन पीछे रह गए। जब-जब हमें लय मिलती, तब-तब विकेट गिरते गए। पिच थोड़ी रुककर खेल रही थी, लेकिन फिर भी हम 15 रन और बना सकते थे। जहां तक बिश्नोई की बात है, हमारा प्लान था कि उन्हें अंत तक बचाकर रखें, लेकिन धोनी और दुबे ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की, वो मौका ही नहीं आया।”

पंत ने आगे कहा, “मैं हर मैच के साथ बेहतर महसूस कर रहा हूं और धीरे-धीरे अपनी लय में लौट रहा हूं। पावरप्ले में हमारी गेंदबाज़ी चिंता का विषय रही है, लेकिन हम वहां सुधार कर सकते हैं। टीम के तौर पर हम हर मैच से पॉजिटिव चीज़ें निकालने की कोशिश कर रहे हैं।”

धोनी ने फिर साबित किया क्लास

एमएस धोनी ने एक बार फिर अपने अनुभव का लोहा मनवाया। उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाकर मैच की दिशा बदल दी। शिवम दुबे (43*) के साथ मिलकर उन्होंने 28 गेंदों में 57 रन की अटूट साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई। इस प्रदर्शन के लिए धोनी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर पंत बिश्नोई को धोनी के सामने जल्दी ले आते, तो मुकाबले की तस्वीर कुछ और हो सकती थी। धोनी आमतौर पर स्पिन के खिलाफ शुरुआत में संघर्ष करते हैं, और यही मौका लखनऊ ने गंवा दिया।