सचिन तेंदुलकर से बधाई मिलने के बाद विराट ने बताया कब लगाएंगे 50वाँ शतक

रविवार 5 नवम्बर को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का विश्व कप का 36वाँ मुकाबला भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपनी अमिट छाप छोड़ गया जब इस मैच में टीम इंडिया के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली ने अपने एक दिवसीय क्रिकेट का 49वाँ शतक लगाने के साथ ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को मिली 243 रन की बड़ी जीत में बड़ी भूमिका निभाई और नाबाद 101 रन की पारी खेली। कोहली को वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाने के लिए सिर्फ एक सेंचुरी की जरूरत है और इसके बाद वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। कोहली की इस बड़ी उपलब्धि के बाद सचिन तेंदुलकर ने उन्हें एक्स पर बधाई दी और लिखा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आप जल्दी ही वनडे का 50वां शतक लगा देंगे।

कोहली ने बताया कब लगाएंगे 50वां वनडे शतक

सचिन तेंदुलकर से बधाई मिलने के बाद विराट कोहली ने उनका धन्यवाद अदा किया और कहा कि वह मेंरे लिए हमेशा ही नंबर एक बल्लेबाज रहेंगे चाहे कुछ भी हो जाए। मैं अपनी टीम के लिए ऐसी ही चीजें करने की इच्छा रखता हूं क्योंकि अगर मैं ऐसा करता हूं तो इसका मतलब है कि हमारे जीतने की अच्छी संभावना है। इसलिए मैं इस वर्ल्ड कप में इसे कुछ और बार (शतक लगाना) करना पसंद करूंगा, खासकर सेमीफाइनल और फाइनल में (फिर उन्होंने फिंगर क्रॉस किया)।

विराट कोहली ने अपना 49वां शतक अपने 35वें जन्मदिन के मौके पर लगाने के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं ऐसा नहीं हूं जो अपने बर्थडे पर बहुत उत्साहित था। मैं अच्छा खेलने की कोशिश करता हूं और इसके जरिए दूसरों को भी खुश करता हूं। मुझे खुशी है कि मैंने टीम के लिए अच्छी पारी खेली, हम जीते और हर कोई खुश था। यह मेरे हर क्रिकेट फैंस के लिए मेरे बर्थडे पर रिटर्न गिफ्ट है। आपको बता दें कि कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने 121 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए थे और टीम इंडिया ने इस मैच में 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रन बनाए थे। इसके जवाब में प्रोटियाज 83 रन पर ऑलआउट हो गए और भारत को वनडे में रनों के लिहाज से साउथ अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत मिली।